ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bajaj Pulsar RS500: दिलों में राज करने आ रही Bajaj की 500cc वाली नई बाइक

Bajaj Pulsar RS500 Features Price and More Details in Hindi: ऑटोमोबाइल कंपनी में बजाज का बड़ा नाम है, बजाज की मोटरसाइकिल यूजर के लिए हमेशा पसंदीदा साबित हुई है, कंपनी की बाजार के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करने वाले पल्सर मॉडलों की एक एक्सटेंशन लाइनअप है, ऐसे में अब कंपनी इसमें विस्तार कर सकती है, दरअसल माना जा रहा है कि बजाज मार्केट में Pulsar RS500 को लॉन्च कर सकती है, इसी बीच आरएस 500 का एक कॉन्सेप्ट भी सामने आया है, जिसमें इसके फीचर्स के बारे में बताया गया है।


500cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन

बजाज पल्सर आरएस 500 के कॉन्सेप्ट के मुताबिक इसमें 500cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 43 PS की पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा.


इसके अलावा इसमें डुएल चैनल एबीएस भी दिया जाएगा, यह बाइक खास तौर पर राइडर्स के लिए होगी, क्योंकि इसमें बड़ा और पावरफुल इंजन होगा, जिसकी स्पीड हवा से बातें करवाएगी।


20 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज

इसके अलावा इस बाइक में एक बड़ा पैट्रोल फ्यूल ट्रेन देखने को मिलेगा और यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देगी। इस बाइक में ब्लैक बॉडी पैनल, स्प्लिट-सीट अरेंजमेंट, आक्रामक फ्रंट फेशिया और टायरों पर लाल इंसर्ट होगा और यह 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ आएगी।


सीधा मुकाबला केटीएम आरसी 390, निंजा 300

जानकारी के लिए आपको बता दें अगर यह बाइक आती है तो इसका सीधा मुकाबला केटीएम आरसी 390, निंजा 300, बेनेली टीएनटी300, यामाहा आर3 और टीवीएस अपाचे आरआर310 के साथ ही होगा, क्योंकि ये सभी बाइकें इसी प्राइस रेंज में आती हैं और युवाओं को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं।

Related Articles

Back to top button