ऑटोमोबाइलबिजनेस

BMW ने लॉन्च 999cc इंजन की नई बाइक, 4 सेकंड में 100 KM की रफ्तार

BMW M 1000 R Features Price and More Details: भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में अपनी एक और नई बेहतरीन बाइक को लॉन्च कर दिया है, बीएमडब्ल्यू किस नई बाइक का नाम M1000 R है। भारतीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू ने इसको लॉन्च कर दिया है। बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं इधर इस बाइक के फ्री बुकिंग की बात करें तो इसमें लोग जमकर प्री बुकिंग लोग कर रहे है। बाइक डिलीट 2024 में शुरू किया जाना है, लेकिन अभी से ही लोग जमकर फ्री बुकिंग करवा रहे हैं। ताकि उन्हें समय से बाइक मिल सके।

बाइक में आपको एम कार्बन व्हील एम कार्बन पार्ट्स मिल जाते हैं। वहीं बाइक में एक-एक पार्ट ब्रांडेड इस्तेमाल किया गया है। भाई के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4 सिलेंडर वाला का 999cc का इंजन मिल जाएगा। बाइक में आपको 113Nm का पीर टॉर्क और 11000 RPM और 209 bhp की पावर मिल जाती है।


बाइक अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 280 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड मिलती है। वही यह बाइक में 4 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।


बाइक स्पीड के मामले में सबको फैल कर रही है, वही चलते हैं बीएमडब्ल्यू बाइक के और फीचर्स के बारे में जानते है।

बाइक में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन मिलती है। वही यह इस बाइक में आप मोबाइल डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं और भी कई बेहतरीन फीचर्स आपको मिल जाते हैं। बाइक अगर कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 38 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं इस बाइक को 2024 से आप खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button