ऑटोमोबाइलबिजनेस

UP में Bullet चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही! काटा गया ₹15 लाख का चालान, जानिए मामला

Bullet Bike Modified Silencer Poice Cut Challan: बुलेट चलाने वालों के लिए इन दोनों एक जरूरी सूचना सामने आई है हाल ही में कुछ दिन पहले ही यूपी में बुलेट चलाने वालों के ऊपर एक बड़ी कार्यवाही की गई है। दरअसल पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 161 बाईकों का चालान काटा है और अधिकतर बाइक बुलेट है। यूपी के बरेली के पुलिस में 125 बुलेट पर कार्यवाही करते हुए 11 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना काटा है। वही आपको बता दे खास बात यह है कि हर एक बुलेट से लगभग ₹10000 का जुर्माना कटेगा चलिए आपको बताते हैं, इसके पीछे की वजह क्या है।

16 लाख का जुर्माना काटा

दरअसल इसके पीछे की वजह है कि मोडिफाइड साइलेंसर और काफी तेज हॉर्न जिसकी वजह से काफी ज्यादा आम लोगों को परेशानी करनी पड़ता है। युवक तो बड़ी तेजी से घूम-घूम कर साइलेंसर से आवाज निकालते हैं।,लेकिन और अन्य लोगों को काफी ज्यादा हिस्से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यूपी के बरेली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही बुलेट पर जमकर कार्यवाही की लगभग सभी बाइक में मिलाकर 16 लाख का जुर्माना काटा है।


आपको बता दे की हाल ही में बरेली में हाल ही में बरेली में प्रेशर हॉर्न बजाने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने एक अभियान चलाकर सभी के खिलाफ कार्यवाही की और ऐसा सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है। उन्हें सख्त चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button