ऑटोमोबाइलबिजनेस

Edge Electric Scooter: 18 साल से कम उम्र वालों के लिए लांच हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 60KM रेंज

Edge Electric Scooter Price Features and More Details: अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो आपके पास एक अच्छा मौका है। इन दिनों मार्केट में अच्छा और बेहतरीन EV स्कूटर कम दाम में लॉन्च हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Edge Electric Scooter हैं। इस स्कूटर में आपको 60KM की रेंज मिलती है। वही इसमें आपको 20aH की अच्छी खासी पावरफुल बैटरी भी मिलती है। इस स्कूटर की खास बात ये है की इस स्कूटर को 16 साल से ऊपर के बच्चे भी मिनी लाइसेंस से चला सकते है, वही इसकी टॉप स्पीड सिर्फ 25KM है।


कीमत महज 49,000 रुपए

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट टायर में ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। वही सबसे अधिक बात लोगों को गाड़ी कीमत आकर्षित करती है, दरअसल इस स्कूटर की कीमत महज 49,000 रुपए है। वही इसके अलावा इस आप EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते है।

इसमें कंपनी आपको 60KM की रेंज देती है, मतलब 1 बार चार्ज करने पर गाड़ी 60KM तक चलाई जा सकेगी। वही इसमें आपको ऑन ऑफ बटन सिस्टम मिलता है। साथ ही आपको ट्यूबलेस टायर भी मिलता है। साथ ही 250W का चार्जर आपको मिलता है, जिससे आप कुछ ही मिनट में इसको आप चार्ज कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button