ऑटोमोबाइलबिजनेस

लांच हुई सबसे सस्ती Electric Scooter V1 Pro, सिर्फ 10 हजार की कीमत में लाये घर

Electric Scooter V1 and V1 Pro: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बाद आज कल इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रेंड ज्यादा चल गया है, जिसकी वजह से हर बाइक स्कूटर निर्माता कंपनी अपनी बाइक या स्कूटर्स को इलेक्ट्रिक मोड में कन्वर्ट कर रही है. ऐसे में अगर आप ही काम और किफायती दाम में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल जानकारी के लिए बता दें कि V1 की कीमत 1.03 लाख रुपये है. वहीं V1 Pro की कीमत अब 1.20 लाख रुपये है. इसके साथ ही कीमत में FAME II सब्सिडी मौजूद है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.




आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ उपलब्ध है. दरअसल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है जो kivV1 प्लस के साथ 3.44kWh और V1 प्रो के साथ 3.94kWh है. हालांकि, पहला एक बार चार्ज करने पर 143 किमी की सर्टिफाइड रेंज प्रदान करता है, जबकि वी1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक की रफ्तार तय कर सकता है.

3.2 सेकेंड और 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

इसके साथ ही वी1 प्रो और वी1 प्लस क्रमश: 3.2 सेकेंड और 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि कंपनी का यह दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा से ज्यादा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है.


Vida V1 में 3 राइड मोड्स में उपलब्ध

पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्कूटर मोटर बैटरी 6kW (8bhp) और 25Nm का टार्क जेनेरेट करने में सक्षम है. जानकारी के लिए बता दें कि यह नई Vida V1 में 3 राइड मोड्स में उपलब्ध हैं – ईको, राइड और स्पोर्ट. इसके साथ ही यह टॉप-स्पेक V1 प्रो में एक कस्टम मोड भी उपलब्ध है, जो ग्राहक के आवश्यकताओं के अनुसार बहुत से फीचर्स प्रदान करता है.



20 किमी प्रति घंटे की गति चलता है

इतना ही नहीं बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिम्प मोड भी दिया गया है, जो 10% से कम बैटरी क्षमता पर 20 किमी प्रति घंटे की गति चलता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर mehaj 20% से कम बैटरी क्षमता के साथ इको और राइड पर काम करता है. जिसमें एक सुपरस्पोर्ट मोड भी दिया गया है, जो 95% से ज्यादा थ्रॉटल इनपुट पर सक्रिय होता है.


15 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 3 तरीके से चार्ज कर सकते है. जिसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक मिलता हैं, और साथ ही इससे घर पर भी चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि V1 प्लस बैटरी को 5 घंटे और 15 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है. जिसमे एक पोर्टेबल चार्जिंग ऑप्शन मिलता है, जो पार्किंग के बजाए बैटरी चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है.




रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रति मिनट 1.2km रेंज प्रदान करने का दावा करता है. दरअसल, वर्तमान में हीरो अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि, कोझिकोड, नागपुर, नासिक, नई दिल्ली और पुणे में Vida V1 ई-स्कूटर ki सेल कर रहा है. वही आपको बता दे की आप इसको 10 हजार से कम की डाउन पेमेंट में घर ला सकते है, इसके बाद 3 साल तक EMI देकर इसे पूरी तरह अपना बना सकते है.

Related Articles

Back to top button