ऑटोमोबाइलबिजनेस

Harley Davidson X440 हुई लांच लोगों को बनाया अपना दीवाना, कम कीमत में मिलेंगे Royal Enfield Bullet जैसे फीचर्स

Harley davidson भारत के घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित x440 को लॉन्च करने जा रही है। जिसे हीरो मोटोकॉर्प के साथ सांठगांठ के तहत बनाया गया है। हार्ले डेविडसन की यह बाइक कंपनी के टू व्हीलर पोर्टफोलियो में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। जिसके लांच होने से पहले कंपनी ने इसकी कुछ फोटो को शेयर किया है। आज इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में–


Harley Davidson x440

हार्ले डेविडसन x440 शेयर की गई नई फोटो में इसका 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर देखा जा सकता है। जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर बेस्ड है,हालांकि कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। कंपनी की ओर से दिखाई गई पुरानी तस्वीरों के आधार पर इंजन 8000 आरपीएम पर रेड लाइन करता है। ऐसे में नए इंजन से लो एंड और मिड एंड आरपीएम पर हेल्दी पावर जनरेट होने की आशा है।



Harley Davidson x440 का डिजाइन

हार्ले डेविडसन x440 एक रोडस्टर है जो कंप्यूटर फ्रेंडली राइडिंग के साथ-साथ एक फ्लैट चौड़ा हैंडल बार का सपोर्ट है। वही बैठने की पोजीशन न्यूट्रल है क्योंकि पैर के पंजे ना तो क्रूजर बाइक की तरह आगे की ओर धकेले जाते हैं, ना ही एग्रेसिव रूप से पीछे की और लटकाए जाते हैं। x440 का सेटअप बहुत ही रेट्रो लुक देता है। इसलिए इसे हम एक साधारण सा गोलाकार का एलइडी लाइट गोलाकार इंडिकेटर और डीआरएल एलईडी पट्टी पर हार्ले डेविडसन लिखा हुआ एक शीशा देखते हैं। पतले आकार का चौकोर फ्यूल टैंक अब पूरी तरह मोटरसाइकिल के पूरे नाम को सपोर्ट करती है।



ट्यूबलर फ्रेम के आधार पर नए x440 ड्यूल चैनल

बात की जाए ट्यूबलर फ्रेम के आधार पर नए x440 ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों ही पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ upside-down फ्रंट फॉक्स और प्रीलोड एडजेस्टेबल वेनियर शौक देखने को मिलेगा। x440 में 18 इंच के फ्रंट व्हील और पीछे की तरफ एमआरएफ टायर दिए गए। मोटरसाइकिल सिंगल पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।


बजाज 400 से देखने को मिलेगा

440x का मुकाबला आने वाली बजाज 400 से देखने को मिलेगा। दोनों ही मोटरसाइकिल जुलाई महीने में विश्व में डेब्यू कर सकती है। नई हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का मुकाबला रॉयल इनफील्ड 350 से होने वाला है। 440x की एक्स शोरूम प्राइस लगभग ढाई लाख रुपए है।

Related Articles

Back to top button