ऑटोमोबाइलबिजनेसराष्ट्रीय

सिर्फ 27 हजार रूपए से मिल रही है नई चमचमाती Hero Electric, सिर्फ 4 घंटे में हो जाएगी फूल चार्ज

Hero Electric Cycle: हीरो साइकिल्स की इलेक्ट्रिक साइकिल की ब्रांच हीरो लैक्ट्रो ने भारतीय मार्केट के लिए दो नए मॉडल पेश किए हैं। दो नई इलेक्ट्रिक साइकिल में H3 और h5 शामिल है। जिसमें 3 की कीमत तकरीबन ₹27000 है और S5 की कीमत ₹28000. शहरी भारतीय क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती हुई मांग और लोकप्रियता को देखते हुए हीरो लैक्ट्रो के खरीदारों के लिए फीचर लिस्ट और दोनों नए मॉडल के दमदार निर्माण को लेकर काम चल रहा है। हीरो लैक्ट्रो h3 और h5 का मोटे सीधे तौर पर पहली बार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वालों के लिए है.

4 घंटे में फूल चार्ज

यह दावा करता है कि असिस्टेड पेडलिंग पर 23 किलोमीटर तक का और थ्रॉटल ओन्ली मोड पर 25 किलोमीटर तक प्रति चार्ज रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक साइकिल IP67 ली आयन 5.8 Ah इंट्यूब बैटरी दिया गया है। ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। हीरो की साइकिल को फूल चार्ज होने में 4 घंटे लगते है।

250 वॉट का बीएलडीसी रियर

इलेक्ट्रिक साइकिल में 250 वॉट का बीएलडीसी रियर हब मोटर का प्रयोग किया गया है। जो एक सरल राइडिंग का अनुभव कराने का वादा करती है। जबकि दोनों साइकिल के हैंडल पर एक स्मार्ट एलइडी डिस्पले को लगाया गया है। इन दोनों ही मॉडल को पहली बार ड्यूल डेस्क पर एक साथ लांच किया गया है। इसके साथ ही कार्बन स्टील फ्रेम और डस्ट प्रोटेक्शन गारंटी साइकिल की खासियत में से एक है।


इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री में वृद्धि हुई है

अधिकतर भारतीय नगरों में शहर की सीमा के अंदर लंबी दूरी की यात्रा कोई आसान बात नहीं है। इलेक्ट्रिक साइकिल को उन लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है माना जा रहा है जो एक्सरसाइज के रूप में साइकिल चलाने के साथ-साथ कम दूरी काय करते हैं लॉकडाउन के बाद से साइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री में वृद्धि हुई है किंतु अब भी मांग काफी ज्यादा पॉजिटिव है।






कंपनी की तरफ से जारी किया गया बयान

कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि हीरोसाइकिल्स के डायरेक्टर आदित्य मुंजाल ने बताया कि हम सक्रिय मोबाइल की सलूशन में कस्टमर को नई टेक्नोलॉजी देकर इंडिया के आवागमन के तौर तरीके को बदलना चाहते हैं। हमारे सामूहिक प्रयास में e-cycle को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए जागरूकता है।

Related Articles

Back to top button