ऑटोमोबाइलबिजनेस

60 kmpl माइलेज वाली नई Honda Livo हुई लांच, कीमत महज 68,999 रूपए

Hero Livo Bike Launch in Market Know Features and More Details: टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने अपनी बाइक Livo का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है, Honda Livo 2023 को डिस्क ब्रेक के ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, हालांकि इससे पहले वाला वेरिएंट ड्रम ब्रेक में आता था, ऐसे में अब यह बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ऑप्शन में खरीदी जा सकती है।


इस बाइक में 109.51cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 9 लीटर का पैट्रोल फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा, बता दें यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देने में माहिर है।


हीरो ने इस मोटरसाइकिल में 18 इंच के एलॉय व्हील दिये है, साथ ही इस बाइक में स्टार्ट/स्टॉप स्विच भी दिया गया है और एलईडी हेडलाइट के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह बाइक अब चार वेरिएंट में खरीदी जा सकती है.


Livo Drum – BS VI की एक्स शोरूम कीमत 68,999 रूपये है, Livo Drum 2023 की एक्स शोरूम कीमत 69,999 रूपये है, वहीं Livo Disc – BS VI की एक्स शोरूम प्राइस 78,500 रूपये है, जबकि Livo Disc 2023 की एक्स शोरूम कीमत 82500 रूपये हो जाती है।


बताते चले कि हीरो ने लीवो जिस मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया है वह ब्लैक, ऑथेंटिक ब्लू और ऑथेंटिक रेड तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल रही है, कुल मिलाकर अब आप इस बाइक को साथ कलर में खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button