ऑटोमोबाइलबिजनेस

75 kmpl माइलेज वाली Hero Passion Plus 125 मार्केट में करेंगी एंट्री, Honda और Pulsar के लिए बनेगी मुसीबत

Hero Passion Plus 125 Features Price Engine Mileage and More Details: हीरो मोटोकॉर्प की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल Passion सालों से मार्केट में राज करती आ रही है, पैशन का भारतीय बाजारों में खूब दबदबा बना हुआ है और सड़कों पर हर जगह यही दौड़ती नजर आती है, इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें वायरल हो रही है जो इस बाइक की लोकप्रियता को और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है।


Hero Motocorp जल्द ही Passion Plus को एक नए अवतार में लॉन्च

दरअसल खबरें वायरल हो रही है कि Hero Motocorp जल्द ही Passion Plus को एक नए अवतार में लॉन्च कर सकती है, वही इस बाइक में कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जो यूजर्स को इंप्रेस करने में सक्षम होंगे, वही बाइक के लुक का कुछ स्पोर्टी टाइप बनाया जाएगा जो युवाओं को आकर्षित करेगा।


125cc का दमदार इंजन

माना जा रहा है कि इस बाइक में 125cc का दमदार इंजन होगा जो 4 स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। जैसा कि आपको पता है हीरो मोटोकॉर्प की splendor Plus मोटरसाइकिल मार्केट में एक तरफ राज करती आ रही है, वहीं अब कंपनी पैशन प्लस को स्प्लेंडर प्लस की बराबरी पर पेश करना चाहती है, इसी लिए कंपनी नए इस सेगमेंट पर खास ध्यान लगा रही है।




Passion LED 125 के नाम से लॉन्च किया

सूत्रों के मुताबिक नई पैशन मोटरसाइकिल को Passion LED 125 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है, यह बाइक डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स से लैस होने वाली है। बता दे इस बाइक का आते ही सीधा मुकाबला Honda Shine से होने वाला है क्योंकि ये इसी सेगमेंट में आने वाली बाइक है।


खैर कंपनी की तरफ से इस बाइक की लॉन्च डेट या कीमत के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Related Articles

Back to top button