ऑटोमोबाइलबिजनेस

Hero Splendor लांच करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक बाइक, एक बार चार्ज करने पर 600 KM ड्राइव

Hero Splendor Electric Vehicle: हीरो मोटरकॉर्प की स्प्लेंडर बाइक देश में बिकने वाली सबसे अधिक बाइक में सबसे पहले स्थान पर है, इस सेगमेंट में जितने यूनिट इस बाइक के बिकते हैं उतने किसी बाइक के नहीं बिकते। हर महीने लाखों ग्राहक इस मोटरसाइकिल को खरीदने हैं यही वजह है कि यह सालों से ग्राहकों की सबसे पसंदीदा बाइक बनी हुई है।

हीरो स्प्लेंडर का लुक लोगों को बेहद पसंद

हीरो स्प्लेंडर का लुक लोगों को बेहद पसंद आता है और इस सेगमेंट में आने वाली अन्य बाइक इसके सामने फीकी लगती हैं, हालांकि ये कंपनी रातों-रात बेस्ट सेलर नहीं बनी, यहां तक पहुंचने में इस सालों लग गए।


ईवी मॉडल को लॉन्च करने में जुटी कंपनी

बता दें वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का चलन बढ़ रहा है, सभी कंपनियां अपने बाइक और स्कूटर के ईवी मॉडल को लॉन्च करने में जुटी हुई है, ऐसे में कुछ कंपनियों ने अपनी ईवी बाइक और स्कूटर मार्केट में उतार दिये हैं तो वहीं कई कंपनियां इस कतार में है।




ऐसे में खबरें आ रही है कि हीरो हौंडा भी अपनी स्प्लेंडर बाइक को इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट में लॉन्च करेगी। पूछे जाने पर ऑटोमोटिव डिजाइनर विनय राज सोमशेखर बताते हैं कि स्प्लेंडर देश की सबसे एक्सीलेंट बाइक है और हमने स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का रेंडर बनाया है।


4kWh बैटरी 120 से 600 KM तक चल सकती है

विनय राज के रेंडर के मुताबिक हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4kWh बैटरी पैक के साथ आएगी जो 9kW मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक पावर जनरेटर करने में सक्षम है यह एक बार फुल चार्ज होने पर 120 से 600 KM किलोमीटर तक चल सकती है हालांकि 6kWh बैटरी के साथ यह रेंज 180 किलोमीटर तक हो सकती है। फिलहाल, हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की किसी योजना का कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर कंपनी इसे लाने की कोई योजना बनाएगी, तो यह तो ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा होगा।

Related Articles

Back to top button