ऑटोमोबाइलबिजनेस

81 Kmpl माइलेज वाली Hero की बाइक ने लोगों को बनाया दीवाना, 100cc का इंजन

Hero Splendor Plus / Hero Splendor Plus Look / Hero Splendor Plus Review / Hero Splendor Plus Mileage / Hero Splendor Plus New Features / Hero Splendor Plus Updates: अगर आप भी हीरो कंपनी के बाइक की शौकीन है, तो इन दोनों हीरो कंपनी की एक जबरदस्त बाइक ने मार्केट में जमकर तहलका मचा कर रखा है इस बाइक का नाम Hero Splendor Plus है और इसमें आपको 100cc का पावरफुल इंजन मिलने वाला है। यह बाइक अपने इंजन से ज्यादा अपने माइलेज के लिए पहचानी जाती है। रोड पर आपको एकदम जबरदस्त माइलेज देंगे चलिए इसके बारे में और बात कर लेते हैं।


81 Kmpl तक का माइलेज मिल जाता है

हीरो स्प्लेंडर प्लस में आपको 81 Kmpl तक का माइलेज मिल जाता है। यह बाइक माइलेज के लिए काफी ज्यादा मार्केट में प्रसिद्ध है और इसमें आपको कई सारे अच्छे सस्पेंशन और फीचर्स मिल जाते हैं। चलिए अब और इसके पावर के बारे में बात कर लेते..


7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क

हीरो स्प्लेंडर प्लस में आपको 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क मिल जाता है। यही यह बाइक ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में भी काफी ज्यादा अच्छी है, इसमें आपको ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता है।


91 हजार तक में मिल जाएगा

बाइक में आपको 785mm की अच्छी खासी सीट मिल जाती है। वहीं इसमें आपको चार मैन्युअल ट्रांसमिशन गैर मिलते हैं। उसके अलावा इस बाइक का वजन 112 किलो है और इसमें आपको एक बड़ा 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक के अगर कीमत की बात करें तो इसका टॉप मॉडल आपको 91 हजार तक में मिल जाएगा।


TVS Sports Vs Hero Splendor

बाइक अगर सबसे खास बात यह है कि यह बाइक सीधे टीवीएस स्पोर्ट्स को टक्कर देती है। बता दे टीवीएस स्पोर्ट्स आज के समय की सबसे पॉपुलर बाइक में से एक है और हीरो की है बाइक माइलेज इंजन सभी मामलों में टीवीएस स्पोर्ट को काटे की टक्कर दे रही है।

Related Articles

Back to top button