ऑटोमोबाइलबिजनेस

Hero Vida V1 नई Electric Scooter हुई लॉच, सिर्फ 20 हजार 984 रूपए में लाए घर

Hero Vida V1: इंडियन मार्केट में ईवी की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया है कि वे V1 को दो नए कलर विकल्प में पेश करेगी। कलर ऑप्शन सियान और ब्लैक है। बता दें कि vida V1 प्लस को सफेद और लाल रंग में पेश किया जाता था। ऐसे में V1 pro को सफेद लाल और नारंगी रंग के विकल्प में पेश किया जाता था। इसके साथ ही सियान कलर विकल्प को दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में भीड़ से बिल्कुल अलग करती है।


Hero Vida V1 हाल के दिनों में दाम में वृद्धि हुई है

बता दे कि कुछ दिन पहले ही ईवी के प्राइस में ₹6000 की वृद्धि हुई है क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी को अब कम कर दिया गया था। अब ईवी की कीमत ₹147900 है। नई दिल्ली अहमदाबाद सूरत और बड़ोदरा जैसे बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम अब ₹125900 है। इस प्राइस में उपलब्ध fame 2 सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर दिया जा रहा है। वही उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दो पहिए वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी कैप को ex-factory प्राइस के 40 फ़ीसदी से घटाकर 15 फ़ीसदी कर दिया है। Fame 2 संशोधन के अंतर्गत इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों के लिए तकरीबन ₹32000 प्रति यूनिट की सब्सिडी में कमी देखने को मिली है। इसको आप 20 हजार रूपए में घर लेकर आ सकते है इस अनुमान से..




बैटरी पैक Vida V1 pro

Vida V1 pro 3.4kWh की बैटरी बैकअप के साथ आता है। जो 5 घंटे 55 मिनट का वक्त लेता है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर की राइडिंग रेंज प्रदान करता है

Related Articles

Back to top button