ऑटोमोबाइलबिजनेस

Hero मार्केट में लॉन्च करेगा अपनी पहली 421cc इंजन वाली बाइक, KTM और Bullet की बड़ी टेंशन

Hero X Pulse 400: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है, कंपनी ने अपने ग्राहकों को हमेशा सही कीमत में शानदार मोटरसाइकिल मुहैया करवाई है, अब यह कंपनी मार्केट में अपनी कुछ नई बाइक्स को उतारने की योजना बना रही है, दरअसल कंपनी जल्द ही HERO XPULSE 400 और प्रतिष्ठित बाइक KARIZMA को मार्केट में पेश करने वाली है। बता दे कंपनी नई करिज्मा मोटरसाइकिल को KARIZMA XMR नाम से लाएगी, यह पूरी तरह से एक इस स्पोर्टी बाइक होगी जिसमें 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 25bhp और 30Nm जनरेट करता है, यह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होने वाला है। इसके अलावा इस बाइक के अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं।


Hero X Pulse 400 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 421cc का दमदार इंजन

अब Hero X Pulse 400 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 421cc का दमदार इंजन देखने को मिल सकता है जो पावरट्रेन लगभग 40bhp और 35Nm के करीब जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फेयरिंग माउंटेड मिरर्स, डिस्क ब्रेक्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल-चैनल एबीएस जैसे पिक्चर देखने को मिल सकते हैं।




हालांकि इन सबके अलावा भी इन दोनों बाइक में कंपनी और भी कई तरह के खास फीचर्स देने वाली है, जो जिसका खुलासा इनकी लॉन्चिंग के वक्त ही हो पाएगा, हालांकि यह बाइक्स लॉन्च कब की जाएगी, इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह साल 2024 के अंत तक या साल 2025 में कंपनी इन बाइकों को मार्केट में उतार सकती है। बता दे इनकी कीमतों का खुलासा भी तभी हो पाएगा जब यह लॉन्च हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button