ऑटोमोबाइलबिजनेस

Pulsar की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है Honda की 160cc इंजन वाली नई बाइक, 60 Kmpl का माइलेज

Honda 160cc New Bike: बात की जाए तो अभी तक इंडिया में टू व्हीलर का बाज़ार या बाइक्स के मामले में बजाज की पल्सर और हीरो की स्प्लेंडर ने ही अपनी बढ़त बना रखी है, किंतु अब इन दोनों को मार्केट से खत्म करने के लिए होंडा कंपनी अपनी नई बाइक को लांच करने जा रहा है। बात की जाए अभी तक हीरो की स्प्लेंडर की तो यह पहले स्थान पर बनी हुई है लेकिन अब होंडा अपनी बेहतरीन बाइक शाइन को कुछ बेहद नए अंदाज में लांच करने जा रही है। जिससे स्प्लेंडर के साथ-साथ बजाज पल्सर को भी दिक्कत बढ़ सकती है।


होंडा एसपी शाइन में कंपनी ने 162 सीसी का एयर कूल्ड इंजन

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पूरी तरह से होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफार्म पर बनने जा रही है। जिसका इंजन भी यूनिकॉर्न का होने वाला है। ऐसे में होंडा की ओर से 160 सीसी इंजन वाली बाइक होंडा एसपी शाइन लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो दिवाली तक लांच हो सकती है, हालांकि अभी भी इसमें कई सारे फीचर्स ऐड किए जा रही हैं किंतु इसके डिजाइन पूरी तरह से तैयार हो चुका है। होंडा एसपी शाइन में कंपनी ने 162 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया है। जो कि 12बीएचपी पावर और 14nm का पीक टार्क जनरेट करता है।


इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए गए हैं। इसके साथ इंजन में कुछ तरह के बदलाव किए गए हैं। वर्तमान समय में यह इंजन 60 केएमपीएल का माइलेज देता है जो बढ़ भी सकता है। इसका का नया फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। बाइक का कुल वजन 141 किलोग्राम है और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। बता दिए बाइक 2 संस्करण में लॉन्च होने वाली है। इस बाइक का प्राइस 100000 से डेढ़ लाख के बीच हो सकता है।

Related Articles

Back to top button