ऑटोमोबाइलबिजनेस

भारत में आ रही है Honda Elevate समेत ये SUVs गाड़ियां, कीमत 10 लाख रूपए से शुरु

इन दिनों देश में लगातार एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई कार निर्माता कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर काफी ध्यान दे रही है। आज हम आपको इंडियन ऑटोमेकर की ओर से आने वाले टॉप 3 मिडसाइज एसयूवी के बारे में बताएंगे। हमारी सूची में होंडा एलीवेट से लेकर होंडा एलीवेट जैसी बेहतरीन कार है।

Honda Elevate

Honda cars भारत में कुछ दिन पहले ही एलीवेट एसयूवी को विश्व स्तर पर पेश किया है। कंपनी की यह 5 सीट वाली एसयूवी सीआर वी और डब्लूआर वी से डिजाइन ली गई है। ये पांचवी पीढ़ी की सिटी के समान प्लेटफार्म पर बेस्ड है और केवल डेढ़ लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की ओर से संचालित किया जाएगा। यह इंजन 121 ps की अधिकतम शक्ति 145Nm का टार्क पैदा करेगा। इसे 6 स्पीड एमटी या सीवीटी के साथ ऐड किया गया है। होंडा एलीवेट के पास अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा बूटस्पेस 458 लीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 220 मिमी है। यह कार आपको 2650 मिमी लंबे व्हील की सहायता से विशाल केबिन अनुभव दिलाती है।



Citroen C3 Aircross


कुछ सप्ताह पहले ही C3 एयरक्रॉस से पूरी तरह पर्दा हटा दिया गया है। आने वाले दिनों में लॉन्च होने पर यह 5 और 7 सीट दोनों वैरीअंट में आएगा। अपने कॉम्पैक्ट हैचबैक सिबलिंग, C3 के समान ही सीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है। C3 एयरक्रॉस,1.2 लीटर टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन द्वारा चलता है। जो लगभग 110ps की शक्ति के साथ गाड़ी को अच्छी स्पीड प्रदान करता है। इसे केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऐड किया जाएगा। कंपनी से बेहतरीन दामों में भारतीय कार मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकती है।

Kia Seltos Facelift

फेसलिफ्ट kia seltos को सार्वजनिक तौर पर सड़कों पर कई बार प्रशिक्षण के दौरान देखा गया है। अगले कुछ महीनों के अंदर कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। Kia seltos फेसलिफ्ट को बिल्कुल नया डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट में फैसिया और अपडेटेड रियल मिलने की आशा है। वहीं एडस तकनीक समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाने की संभावना है। इसमें 160 पीएस की शक्ति और 253 एनम का टार्क विकसित करने की आशा है। वहीं यह 1.5 पैट्रोल इंजन संचालित होगा।

Related Articles

Back to top button