ऑटोमोबाइलबिजनेस

Honda Monkey का लुक देख खरीदने के लिए लोगों की लगी भीड़, 125cc का इंजन 67 kmpl का माइलेज

Honda Monkey 125 Look And Features in Hindi: हौंडा मोटरसाइकिल कंपनी की मंकी 125cc बाइक जापान समेत कई इंटरनेशनल मार्केट में काफी ज्यादा लोकप्रिय बाइकों में से एक है। थाईलैंड में होंडा ने इसका बेहद लेटेस्ट लाइटिंग एडिशन लॉन्च किया। यह इस बाइक का एक बेहद एडवांस वर्जन है,जिसमें आपको कई कलर स्कीम देखने को मिल जाएंगे। अपनी लेटेस्ट प्रोफाइलिंग के साथ होंडा मंकी लाइटनिंग एडिशन प्रीमियम कीमत पॉइंट पर लांच की गई थी। थाईलैंड में इसकी शुरुआती कीमत TBH 108900 यानी लगभग ₹259000 के करीब है। इसकी तुलना में स्टैंडर्ड मंकी संस्करण की कीमत THB 99700 भारतीय रुपए में ₹238000 है। जबकि होंडा मंकी ईस्टर की एक्स शोरूम प्राइस THB 109900 लगभग ₹262000 रखी गई है।




होंडा मंकी लाइटिंग एडिशन में आपको बेहद चमकदार फर्निशिंग चमकीले पीले रंग की शेड देखने को मिल जाती है। बाइक पर पीला शेड लगाने का बेहद अनोखे तरीके होने की वजह से यह काफी ज्यादा आकर्षक लगती है। मंकी लाइटनिंग एडिशन में आपको यूएसडी फॉक्स,फ्यूल टैंक साइड पैनल,स्विंग आर्म, रियर शोक अब्जॉर्बर और पीला शेड दिया जाता है। इसमें क्रोम का भरपूर प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट और रियर फ्रेंड हैंड लैंप इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्रेक और क्लस्टर लेवल इंडिकेटर और रियल टेल लैंप सभी कुछ क्रोमा से बने गए हैं। इसमें अपडेट रजाई दार पैटर्न वाली आप को 4 सीट देखने को मिल जाती है। फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर आपको स्टीकरिंग का बेहतर काम देखने को मिलता है।




बात की है हार्डवेयर की तो होंडा मंकी की लाइटनिंग एडिशन में काफी हद तक आपको कई संस्करण के समान ही चीजें देखने को मिल जाती है। 125 सीसी के इंजन के साथ 9.2 बीएचपी की शक्ति और 11Nm का पिक टार्क जनरेट करता है। इस मंकी में आपको चार स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं। वहीं मौजूदा वर्जन में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। इसमें आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने की बात कही जाती हैं। होंडा मंकी में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट व्हील पर एबीएस दिया गया है। इसमें आप 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक देख सकते हैं। इसमें ऑफरोड की भी क्षमता काफी बेहतर है।

Related Articles

Back to top button