ऑटोमोबाइलबिजनेस

Hummer EV3X के लुक ने पूरे मार्किट में लगाई आग, फीचर्स को लुक के मामले में बड़ी बड़ी गाड़ी है फेल जाने कीमत

Hummer EV3X: जनरल मोटर्स के लिए hummer सदैव से काफी बेहतर मॉडल रहा है। कुछ समय पहले ही ऑटो कंपनी hummer ने ईवी का लिमिटेड एडिशन मार्केट में पेश किया है। जनरल मोटर्स ने hummer इवी के ओमेगा एडिशन को लेकर सब कुछ साफ कर दिया है। नई एसयूवी की शुरुआती कीमत की बात करे तो 139,995 डॉलर तकरीबन 1.14 करोड़ रुपए है। कंपनी ने इस ईवी को एसयूवी और पिकअप के साथ मार्केट में पेश किया है। वही बात की जाए इसके खास मॉडल ने एक्सक्लूसिव नेपच्यून ब्लू मैट पेंट रंग के साथ मार्केट में आई है।


इस कार को पहली बार वर्ष 1992 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त M998 Humvee मॉडल के सिविलियन वर्जन को बाजार में लाई गई थी। तभी से लेकर hummer कंपनी बेहद लोकप्रिय मॉडल बन गया है। हालांकि की वर्ष 2008 मंदी और ग्रीन मोबिलिटी को प्रोत्साहन देने के लिए hummer ने ईवी का नया रूप सामने आया था।


Hummer H1s के दो मॉडल को प्रसिद्ध हॉलीवुड कलाकार और बॉडीबिल्डर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने खरीदा रखा है। Hummer ईवी के वर्तमान में मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग दिखाने के लिए लिमिटेड एडिशन में कई तरह के बदलाव किए गए है। इस एडिशन में ऑफ रोड पेकेज के अंतर्गत रिमूवेबल ट्रांसपेरेंट स्काई पैनल और कार्बन फ्लैश ट्रिम रिंग के साथ एक्सक्लूसिव 18 इंच के ग्लास बैडलॉक कैपेबल व्हील जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है।

  • Hummer EV Omega Edition: फीचर्स

बात करे एसयूवी के अंदर के भाग की तो hummer ईवी ओमेगा एडिशन में 5 सीट का केबिन दिया गया है। इसमें हाई लक्स कार्पेट फ्लोरिंग, कीकर का मल्टीप्रो टेल गेट ऑडियो स्पीकर का सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले समेत 13.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट पैनल दिया जाएगा।


  • Hummer EV Omega Edition: कीमत

उम्मीद है की इस कार को वर्ष 2024 में मार्केट में उतारा जा सकता है। इस एसयूवी वर्जन की शुरुआती कीमत करीब 1.14 करोड़ रुपए है। वही दूसरी और इसके पिकअप वेरिएंट के लिए तकरीबन 1.22 करोड़ रुपए का लागत आएगा।

Related Articles

Back to top button