ऑटोमोबाइलबिजनेस

Tata Punch और XUV700 पर भारी पड़ी Hyundai की नई कार, फीचर्स के मामले सबसे आगे कीमत भी कम

Hyundai Exter 2023: Hyundai ने जब से भारत मार्केट में अपनी नई कार Exter को लॉन्च किया है, इसने अपनी रेंज में आने वाली सभी कारों को को कड़ा मुकाबला दिया है। इससे पहले टाटा पंच ने मार्केट में पकड़ बनाए रखी थी। टाटा पंच की हर महीने 8 से 10 हजार यूनिट बिक रही है, लेकिन जब से हुंडई एक्स्टर आई है इसने उसको भी काफी प्रभावित किया है। एक्स्टर के आने से पंच की बिक्री काफी कम हो गई है। हालांकि हुंडई की ये कार अपनी रेंज में आने वाली सभी कारों के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मोहिया करवा रही है, बता दे टाटा पंच में आपको सिर्फ दो ही एयरबैग देखने को मिलेंगे, लेकिन एक्स्टर के बेस वैरीअंट में भी आपको 6 एयर बैग देखने को मिल जाएंगे, हालांकि दोनों कारों की कीमतें बराबर ही हैं। सेफ्टी के मामले में हुंडई का ये एक बड़ा कदम है।


बता दे एक्सटर में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट के 5 वैरिएंट लॉन्च हुए हैं। इन सभी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है, इसके साथ ही कार को सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है।




कार के बेस वेरिएंट Hyundai Exter EX में 1197 cc का इंजन दिया गया है 81.8 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इस कार में 37 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। यह कार 19 kmpl का एवरेज देने में सक्षम है। बता दे कंपनी ने इस कार के 17 मॉडल लॉन्च किए हैं, इसके बेस मॉडल Exter EX की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए रखी गई है, वही Hyundai Exter के टॉप मॉडल Exter SX Opt Connect DT AMT की एक्स शोरूम कीमत 10.10 लाख रुपये पहुंच जाती है।

Related Articles

Back to top button