ऑटोमोबाइलबिजनेस

Jawa 42 Bobber ने Royal Enfield को दी मात, कम कीमत 334cc का इंजन

Jawa 42 Bobber Features Price Engine Review and More Details: अगर आप भी बाइक लवर है और बाइक्स की कलेक्शन करना आपको पसंद है तो बता दे कि आपका कलेक्शन में जल्दी एक और नया मेहमान जुड़ने वाला हम बात कर रहे हैं जावा कंपनी के आने वाले जबरदस्त बाइक की जिसका नाम जावा 42 बॉबर्र है. कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन को जल्द ही पेश करने वाली है जिसके लिए आधिकारिक तौर पर इसका टीचर भी लॉन्च कर दिया गया है जिसमें बाइक के रियर व्हील को दिखाया गया है. तो चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं जिससे आपको इस बाइक के बारे में थोड़ी और जानकारी हो पाएगी.


बता दे कि वैसे तो कंपनी द्वारा अभी इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिवाली के शुभ अवसर पर कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है. बता दे कि इस अपडेटेड वर्जन के खास बातों के बारे में बात करें तो इस मॉडल को कंपनी सिंगल सीट में एश कर सकती है वहीं इसके साइड पैनल्स पर ‘Bobber 42’ लिखा हुआ होगा और इसके साथ ही इसमें मल्टी स्पोक अलॉय व्हील के साथ डुअल एग्जॉस्ट और सर्कुलर हेडलैंप दिया जा सकता है.




इसके इंजन की बात करें तो बता दें कि कंपनी की यह बाइक 30.22 BHP की पावर और 32.64Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बता दे कि यह बाइक एक वेरिएंट में पेश की गई है लेकिन भारतीय बाजार में यह तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड डुअल टोन शामिल है. कीमत की बात करें तो इसके मिस्टिक कॉपर वेरिएंट की कीमत 2,12,500, मूनस्टोन व्हाइट की 2,13,500 और जैस्पर रेड 2,15,187 (एक्स शो रूम) है.

Related Articles

Back to top button