ऑटोमोबाइलबिजनेस

Kawasaki Ninja की ZX10R ने लड़कियों का चुराया दिल, 998cc का इंजन

Kawasaki Ninja ZX-10R SE Engine Power and More Details: Kawasaki नई बाइक Ninja ZX-10R SE हाल ही में लॉन्च हुई है और यह युवाओं को बेहद पसंद आ रही है, जैसे कि आपको पता होगा कावासाकी की निंजा स्पोर्ट्स बाइक है, इसी तरह कंपनी ने निंजा के इस मॉडल को भी पूरी तरह स्पोर्टी बनाया है जो ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हो रहा है। कंपनी ने नई निंजा में 998 cc का दमदार इंजन दिया है जो 197 bhp और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कावासाकी निंजा को मेटालिक कार्बन ग्रे, न्यूट्रॉन सिल्वर और लाइम ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।


बता दें इस बाइक में लगभग 210 किलो वजन है और 17 लीटर पैट्रोल फ्यूल टैंक के साथ आती है, वही यह बाइक 15 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज दे सकती है। जैसा कि आपको हमने अभी ऊपर बताया कि कंपनी ने इस बाइक में 998 सीसी का दमदार इंजन फिट किया है, तो आपको बता दे कि कावासाकी की यह बाइक इस दमदार इंजन के साथ 300 की रफ्तार से भाग सकती है, मतलब इस बाइक की टॉप स्पीड 300 kmpl है।




Kawasaki Ninja ZX-10R SE बाइक के फ्रंट और रियल में आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलने वाली है, वही यह बाइक डुएल चैनल ABS के साथ आती है। कावासाकी की इस मोटरसाइकिल की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी ऑन रोड प्राइस लगभग 18.50 लाख है, हालांकि यह अलग-अलग शहर और कावासाकी के शोरूम में थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है, इसके अलावा यदि आप चाहते हैं तो इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button