ऑटोमोबाइलबिजनेस

KTM की छुट्टी कर देगी Pulsar 250 भयंकर लुक, कम कीमत में पावरफुल फीचर्स और इंजन

KTM का क्रेज खत्म कर देगा pulsar 250 का यह बेहद दमदार और बेहतरीन फीचर और और ताकतवर इंजन, आइए जानते इसकी कीमत और माइलेज बजाज पल्सर बाजार में बहुत जल्द अपनी नई गाड़ी लांच करने जा रही है। जिसका नाम बजाज पल्सर 250 होगा, कंपनी देश में कई तरह के बदलाव किए हैं। इस बाइक को पहले से और भी अच्छा बनाया गया है। इस गाड़ी में आपको बेहद बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।


जानकारी प्राप्त हुई है कि इस वर्ष त्योहार के सीजन में नई बजाज पल्सर NS250 लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक के लुक में काफी तरह के बदलाव किए हैं। इसके साथ ही इंजन को भी अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने अभी तक इसकी किसी भी तरह की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है हालांकि एक बाइक एकदम प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली है।




बजाज पल्सर NS 250 में फीचर्स

बजाज पल्सर NS 250 में फीचर्स को अपडेट किया गया है। बजाज पल्सर NS 250 बाइक को अगले हिस्से में उसके यूएसडी फॉक्स और पिछले वाले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसके साथ ही 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ दोनों पहियों में डिस्क के साथ ड्यूल चैनल एबीएस दिया जा सकता है। बजाज पल्सर एनएस 250 के डायमेंशन की बात की जाए तो इसके व्हीलबेस 1351 मिली मीटर है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है और इसकी सीट की ऊंचाई लगभग 795 मीटर है।




बजाज पल्सर एनएस 250 के अंदर आपको बेहतरीन इंजन देखने को मिल जाता है। नई बजाज पल्सर एनएस 250 के साथ आपको 248 सीसी का सिंगल सिलेंडर एचपी फ्यूल इंजेक्शन दिया जाता है। यह इंजन आपको 31PS की ताकत और 27NM का पीक टार्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट दिए हैं।




प्राइस ₹160000 से ₹170000 के बीच

फीचर्स और इंजन में अपडेट आने के बाद इसकी कीमत भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई बजाज पल्सर एनएस 250 बाइक की प्राइस ₹160000 से ₹170000 के बीच हो सकती है। वहीं इस बाइक का कड़ा मुकाबला यामाहा,R15,केटीएम ड्यूक जैसी बेहतरीन बाइक के साथ हो सकता है।

Related Articles

Back to top button