ऑटोमोबाइलबिजनेस

KTM Brabus 1300R का पहला लुक आया सामने, 1300cc इंजन की पहली बाइक

KTM Brabus 1300R / KTM Brabus 1300R Features / KTM Brabus 1300R Mileage / KTM Brabus 1300R News / KTM Brabus 1300R Updates: ऑस्ट्रियाई मार्के केटीएम ने ग्लोबल मार्केट में KTM Brabus 1300R को रिवील कर दिया है, यह सुपर बाइक जल्दी बाजारों में दौड़ती हुई नजर आने वाली है, हालांकि इस बाइक के काफी कम यूनिट तैयार किए जाएंगे, जानकारी के मुताबिक कंपनी इसके केवल 50 यूनिट ही तैयार करेगी।


इस बाइक में एक से बढ़कर एक शानदार और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, यह एक सुपर स्पोर्ट बाइक होगी, जो खास तौर पर राइडर्स के लिए तैयार की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 1301 cc LC8 V-ट्विन इंजन होगा जो 178 bhp की मैक्स पावर 140 NM पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।


इस दमदार इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी की तरफ से सांझा की गई जानकारी के मुताबिक यह बाइक में 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में कामयाब होगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी। इसमें आपको 16 लीटर का बड़ा पेट्रोल फ़्यूल टैंक भी देखने को मिलेगा और ये लगभग 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का देगी।


इस नई बाइक में पांच राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे जिसमें, स्ट्रीट मोड, स्पोर्ट, रेन, परफॉर्मेंस और ट्रैक मोड शामिल होंगे। केटीएम ब्रैबस 1300R में क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुएल चैनल एबीएस, डिजिटल स्क्रीन, डुएल डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलाइट जैसे कई एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे।


यह स्पोर्ट बाइक ओनिक्स ब्लैक और डायमंड व्हाइट दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि ग्लोबल मार्केट में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 36.5 लाख रुपए के आसपास होगी।

Related Articles

Back to top button