ऑटोमोबाइलबिजनेस

KTM ने लांच की 200cc और 125cc इंजन वाली 2 नई बाइक, स्पोर्टी लुक ने लड़के लड़कियों को बनाया अपना दीवाना

KTM Duke 200 and KTM Duke 125 2 New Bike Launch in Market and Fire: भारतीय मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक बेचने वाली कंपनी केटीएम ने भारत में नई 2023 केटीएम ड्यूक 125 को लांच कर दिया है। ऐसे में कंपनी ने केटीएम ड्यूक 200 को भी लॉन्च किया है। बता दे ड्यूक 200 की एक्स शोरूम प्राइस 196000 है। वहीं मौजूदा 200 ड्यूक से 3100 ज्यादा महंगी है। नई मॉडल में आपको 390 ड्यूक से एलइडी हेडलैंप दिया जाता है। नए हेडलैंप का मतलब यह होता है एलइडी डे टाइम रनिंग लैंप्स का एक नया सेट इस हेडलैंप यूनिट में भी के लिए आपको अच्छे रिफ्लेक्टर के साथ 32 एलईडी का एक सेट दिया जाता है।


हेडलैंप यूनिट का डिजाइन 1290 सुपर ड्यूक आर में देखने वाले हेडलैंप से मिलता जुलता है। मोटरसाइकिल में एक एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाता है। इसमें टेल लाइट्स भी दी गई है। 200 ड्यूक को दो रंग के विकल्प इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मैटेलिक सिल्वर में आप खरीद सकते हैं। भारतीय मार्केट में इस नई बाइक का मुकाबला लगभग बजाज पल्सर टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V और सुजुकी जिक्सर जैसी बैकों से होने वाला है।




केटीएम ड्यूक 200 में पहले के जैसे ही 195 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो 10000 आरपीएम और 24bhp की शक्ति के साथ 8000 आरपीएम और 19nm का पीक टार्क पैदा करता है। ऐसे में इंजन में आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। यह इंजन ओपीडी 2 नॉर्म्स के मुताबिक तैयार किए गए हैं यानी E l20 फ्यूल को भी यह सपोर्ट करते हैं।

Related Articles

Back to top button