ऑटोमोबाइलबिजनेस

KTM पर भारी पड़ी Ducati Panigale V4 R, 3 सेकंड में 100 की रफ्तार 998cc का इंजन

Ducati Panigale V4R: भारतीय बाजार में टू व्हीलर कंपनी डुकाटी बाइक ग्राहकों को काफी पसंद आती है. ऐसे में अगर आप भी इसी कंपनी की कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर सामने आए हैं. दरअसल, कंपनी ने इसी सेगमेंट में एक शानदार बाइक लॉन्च किया है. जिसका नाम Ducati Panigale V4R है. खास बात तो यह है कि इसका बढ़िया इंजन महज 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक चलता है.

299 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड

इंजन की बात करें तो इस शानदार बाइक में 998 सीसी का विशाल इंजन उपलब्ध है. स्पीड की बात करें तो Ducati Panigale V4R सड़क पर 299 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है. इस दमदार बाइक पर ग्राफिस और शॉर्प नोज मौजूद है. इसके साथ ही इस बाइक का इंजन 16,500 rpm और 215 Bhp की हाई पावर प्रदान करता है.

कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 69.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है. जिसका कुल वजन 193.5 किलोग्राम है. माइलेज की बात करें तो यह डैशिंग बाइक 12.5 kmpl की हाई माइलेज प्रदान करता है.

17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

ट्रांसमिशम के मामले में इस धांसू बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्रदान करता है. कंपनी ने ग्राहकों के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इसमें सिंगल सीट प्रदान किया है जिसमें 850mm की सीट हाइट है जिसे छोटी हाइट वाले लोग आसानी से चला सकते हैं. इसके साथ ही इस बाइक में 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है.

आपकों बता दें कि Ducati Panigale V4 R में कंपनी ने वर्तमान में 1 वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन दिया गया है. जिसका BS6 इंजन 111.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जिसके आगे की तरफ रियर दोनों पहियों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मौजूद है. इतना ही नहीं इस बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, बता दें कि यह एक रेसर बाइक है, जिसे खास तौर पर ट्रैक पर चलाने के लिए तैयार किया है.

राइडिंग मोड के कई फीचर्स

राइडिंग मोड के कई फीचर्स दिए गए है जैसे कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल जैसे फीचर हैं। बाइक में ऑटो टायर कैलिब्रेशन, फुल एलईडी लाइट्स, जीपीएस मॉड्यूल, लैप टाइमर, ओहलिन्स स्टीयरिंग डैम्पर और फोर्ज्ड व्हील्स और कार्बन फाइबर मडगार्ड फीचर्स दिए हैं.

Related Articles

Back to top button