ऑटोमोबाइलबिजनेस

Mahindra लांच कर रही 625cc इंजन वाली पहली बाइक, लुक और पावर ने Royal Enfield की चिंता

Mahindra 625cc Bike Launching Soon Know Full Details Here: लोकप्रिय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड का दमदार बाइक बनाने के मामले में बड़ा नाम है, इस अग्रणी कंपनी ने बुलेट मोटरसाइकिल से पूरी मार्केट में तहलका मचाया हुआ है, पिछले कई सालों से इसकी बुलेट बाइक को काफी पसंद किया जाता है.


आज के जमाने में ज्यादातर लोगों की पसंदिदा मोटरसाइकिल बुलेट ही है, इसी वजह से रॉयल एनफील्ड को ऑटो बाजार का बादशाह माना जाता है, हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही इसका यह ताज छिनने वाला है।


दरअसल स्कॉर्पियो, थार और बोलेरो जैसी प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जल्द ही अपनी नई बाइक की पेशकश करने जा रही है, जो परफॉर्मेंस के मामले में रॉयल एनफील्ड की बुलेट को मात देने वाली है।


दरअसल महिंद्रा ने हाल ही में भारतीय ऑटो बाजार में अपनी नई बाइक Bsa Gold Star को पेश किया है, यह बाइक शक्तिशाली इंजन और एडवांस फीचर से लैस होगी।


जानकारी के मुताबिक महिंद्रा कि आगामी बाइक बीएसए गोल्ड स्टार में लिक्विड-कूल्ड, 652cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व इंजन देखने को मिलेगा जो 44 bhp की पावर और 55 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा।


सूत्रों के मुताबिक महिंद्रा अपनी इस बाइक को इसी साल यानी 2023 के अंत में भारतीय बाजारों में पेश कर सकती है, हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।




वही माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भी 3 से 5 लाख रुपए के बीच होगी। बता दे बीएसए गोल्ड स्टार बाइक का मुकाबला आते ही रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा, क्योंकि यह भी इसी सीमेंट में आने वाली बाइक है।

Related Articles

Back to top button