ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti Ertiga को पीछे करने आ गई है महेंद्र की 8 सीटर TUV 300

अगर आपको मारुती अर्टिगा खरीदने के लिए काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ रहा हैं. तो अब से आपको लंबा समय इंतजार नही करना पड़ेगा. क्योंकि अब महिंद्रा की 8 सीटर TUV 300 मार्केट में लोंच हो चुकी हैं. मारुती अर्टिगा की अल्टरनेटिव माने जाने वाली यह कार अब आपको आसानी से मिल जाएगी.

महिंद्रा की यह कार मारुती अर्टिगा को टक्कर देने वाली मानी जाती हैं. अब यह कार नये फीचर्स और अपडेट के साथ लोंच कर दी गई हैं. जिसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रूपये(एक्स शोरुम) के करीब रखी गई हैं. महिंद्रा TUV 300 के डाइमेंशन में किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया गया हैं. लेकिन इस कार की सामने की तरफ पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल दिए गये हैं. इसके अलावा कार को मस्क्युलर लुक देने के लिए साइड की तरफ क्लेडिंग और एक्स शेप में मेटैलिक ग्रे स्पेयर विइल कवर दिए गये हैं. जो की कार को और अधिक शानदार लुक देते हैं.


शानदार और अग्रेसिव लुक वाला कैबिन डिज़ाइन

अगर बात की जाए इस कार के कैबिन के बारे में तो इस कार का कैबिन बहुत ही शानदार लुक वाला माना जाता हैं. इस कार का कैबिन इटेलियन हाउस की मदद से डिज़ाइन किया गया हैं. इस कार में पार्किंग के लिए रिवर्स पार्किंग कैमरा भी लगाया गया हैं. जो पार्किंग में आपको मददरूप साबित हो सकता हैं.

इसके अलावा महिंद्रा TUV 300 में 17.8 मीटर का इंफाटेंटमेंट सिस्टम साथ में GPS कनेक्टिविटी भी दिया गया हैं. इस कार में ऑटोमेटिक पावर स्टीयरिंग और पावर विंडो भी दिया गया हैं.


महिंद्रा TUV 300 इंजन

अगर बात की जाए इसके इंजन के बारे में तो इस कार में दमदार इंजन दिया गया हैं. जो स्पीड के मामले में सब कार को टक्कर देने वाला माना जाता हैं. इस कार में 5 स्पीड गियर दिए गये हैं. जो मेन्युअल और एएमटी गियरबोक्स के साथ उपलब्ध हैं. साथ साथ डीजल के लिए इसमें 1.5 लिटर के तीन सिलिंडर दिए गए हैं. जो की इस कार को दमदार बनाते हैं.

Related Articles

Back to top button