ऑटोमोबाइलबिजनेस

Mahindra ने लॉन्च कर रही पहली Electric Thar, पहला लुक आया सामने कीमत भी कम

Mahindra Electric Thar Launch Soon: इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के क्षेत्र में अब महिंद्रा भी कदम रखने के प्लानिंग कर रही है, दरअसल महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (MEAL) ‘Vision Thar.e’ के जरिए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के क्षेत्र में उतरने जा रही है। अभी हाल ही में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड ने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में आयोजित फ्यूचरस्केप इवेंट में महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिवील किया है।


कंपनी ने इस इलेक्ट्रॉनिक थार के डिजाइन को बेहद ही क्लासिक तरीके से डिजाइन किया है और यह डिजाइन देखने में काफी इंप्रेसिव लग रहा है। दरअसल महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर आगामी इलेक्ट्रॉनिक थार का एक वीडियो शेयर किया है.


जिसमें इसे ऑफ रोडिंग करते हुए देखा जा सकता है, यह कार ऑफ रोडिंग में आने वाली सभी चुनौतियों को आसानी से पार करती हुई नजर आ रही है।


Mahindra Thar.e में 3-डोर और 5-डोर दोनों लेआउट मिलने वाले है, बता दे इसमें व्हीलबेस 2,775 mm और 2,975 mm के बीच होगा और ग्राउंड क्लीयरेंस 300 mm तक होगा।




कंपनी ने इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि हम इसके कई मॉडल मार्केट में पेश करने वाले हैं और वह स्टेप बाय स्टेप आते रहेंगे।


कंपनी ने बताया कि XUV.e8 को दिसंबर 2024, XUV.e9 को अप्रैल 2025, BE.05 को अक्टूबर 2025 और BE.07 को अप्रैल 2026 में लॉन्च करने का शेड्यूल तैयार किया गया है.


हालांकि महिंद्रा ने Thar.e के सभी मॉडल को लॉन्च करने का शेड्यूल जारी नहीं किया है इसीलिए माना जा रहा है कि इसके मॉडल को 2026 से आगे या 2027 में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button