ऑटोमोबाइलबिजनेस

Mahindra ने लांच की Thar के बाद अपनी एक और नई Luxury गाड़ी, XUV 700 के लिए बानी मुसीबत

Mahindra Scorpio N Pickup Features Price and More Details in Hindi: भारतीय बाजार में महिंद्रा ने ग्राहकों के दिनों में अपनी गाड़ियों से एक अलग ही जगह बना रखी है ऐसे में अगर इसी कंपनी का आप कोई नया मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दे कि आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 15 अगस्त के शुभ अवसर पर कंपनी ने अपने फ्यूचर स्कोप इवेंट में ग्लोबल मार्केट के लिए स्कॉर्पियो इन एसयूवी पर आधारित लाइफस्टाइल पिकअप के कॉन्सेप्ट मॉडल को तैयार किया है.


जो कि आने वाले समय में ग्लोबल मार्केट में टोयोटा और ऐसी अन्य दिग्गज कंपनियों के लाइफस्टाइल पर को कांटे की टक्कर देने वाली है. बता दें कि प्रोजेक्ट कोड Z121 नाम से अनवील इस ग्लोबल पिकअप को न्यू जेनरेशन लैडर फ्रेम प्लैटफॉर्म पर पेश किया जाएगा.


जिसके कई बेहतरीन फीचर्स को जानकर आप लॉन्च ईयर तक इसका इंतजार नहीं कर पाएंगे. तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.


कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पिकअप को तैयार किया है जिसमें Level-2 ADAS, ट्रेलर स्वै मिटिगेशन, ऑल अराउंड एयरबैग प्रोटेक्शन, ड्राउजी ड्राइवर डिटेक्शन और 5G कनेक्टिविटी जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए है.


टेक्नॉजी की बात करें तो कंपनी ने इस बात का भी पूरा ध्यान रखा है. दरअसल, इसमें ड्राइव मोड, बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस, सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग और सनरूफ जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएगा.


इस आगामी पिकअप के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में ब्लैक ग्रिल और इसके सेंटर में कंपनी का लोगो, लोअर सेक्शन में बैश प्लेट और टो-हूक के लैस पावरफुल बंपर.


स्टाइलिश फॉगलैंप असेंबली, एल-शेप के हेडलैंप, मजबूत ऑफ-रोड टायर्स, स्नोर्केल, व्हील आर्चेज पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, बेहतरीन टेललैंप डिजाइन, रूफ रैक में इंटिग्रेटेड एलईडी लाइट बार, महिंद्रा की बैजिंग वाले टेलगेट जैसे कई बेहतरीन चीज़े मौजूद है.


इसमें यदि इंजन की बात करें तो बता दें कि महिंद्रा के आने वाले ग्लोबल पिकअप में सेकंड जेनरेशन mHawk ऑल एल्यूमिनियम डीजल इंजन लगाया गया है, जो कि वर्तमान में स्कॉर्पियो-एन में भी है.


दरअसल, यह 2.2 लीटर डीजल इंजन 175 bhp की अधिकतम पावर और 400 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके राइडिंग मोड्स की बात करें तो इस में 4X4 क्षमता के साथ ही नॉर्मल, ग्रास-ग्रैवेल-स्नो, मड-रट और स्नैड जैसे राइडिंग मोड्स देखने को मिल जाएगा.


खास बात तो यह है कि इस पिकअप को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है. अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो इसे 2025 तक लांच किया जा सकता है.


आपकों बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा में ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेजिडेंट विजय नाकरा कहते है की नए ग्लोबल पिकअप के माध्यम से महिंद्रा की गो-ग्लोबल स्ट्रैटजी की ओर नई शुरुआत की गई है.


जबकि ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेजिडेंट आर. वेलुसामी ने कहा कि, “टफ और वर्सेटाइल नेक्स्ट जेनरेशन लैडर फ्रेम प्लैटफॉर्म पर बेस्ड इस लाइफस्टाइल पिकअप में परफॉर्मेंस और सेफ्टी के साथ ही यूटिलिटी का भी खास खयाल रखा गया है.”


साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस का कहना है कि, “एडवेंचर और एक्सप्लोरेशन को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा का नया ग्लोबल पिकअप लाया जाएगा.”

Related Articles

Back to top button