ऑटोमोबाइलबिजनेस

सिर्फ 4 लाख रूपए में घर लाये नई Maruti Alto K10, दमदार इंजन के साथ धांसू लुक

छोटे परिवारों की पहली पसंद होती है मारुति अल्टो k10 इसको घर ले जाए और ₹400000 से भी कम दाम में। आइए जानते हैं इसके लुक्स और फीचर्स के बारे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पसंदीदा कार अल्टो k10 के bs6 इंजन वाले संस्करण को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कार के इस नए संस्करण में पहले से ज्यादा सेफ्टी मानक दिए गए हैं कार को कंपनी ने 3 संस्करण के साथ लॉन्च कर सकती है।




मारुति सुजुकी अल्टो K10 में आपको ड्राइवर एयरबैग

नई मारुति ऑल्टो कार के अंदर बीएएस नॉर्म्स वाला इंजन के साथ जिसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं। नई ऑल्टो k10 में आपको नए डिजाइन के साथ बंपर और साइट फेंडर दिए गए हैं। मारुति ऑल्टो कार के डैशबोर्ड और सीट दोनों को ही ड्यूलटोन कलर थीम दी जाती है। मारुति ने कार में एक ब्लूटूथ से लैस स्मार्ट प्ले डिस्प्ले भी दिया है। इसमें आप अपने स्मार्टफोन को लगाकर कार के टच स्क्रीन की तरह उपयोग कर सकते हैं। नई मारुति सुजुकी अल्टो K10 में आपको ड्राइवर एयरबैग, एबीएस –ईबीडी, रीयर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को ड्राइवर सीट बेल्ट, रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम समेत स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया जाता है मारुति अल्टो k10 में आपको ड्यूल एयर बैग और कार के टॉप संस्करण में मिलता है। मारुति कार के टॉप संस्करण में कीलेस एंट्री जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं।




796 सीसी का F8D 3 सिलेंडर इंजन

इस नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के अंदर आपको 796 सीसी का F8D 3 सिलेंडर इंजन किया जाता है। यह इंजन 70nm के साथ 47 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वही कार के अंदर आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Related Articles

Back to top button