ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti Brezza ने लुक से सभी को बनाया अपना दीवाना, Hyundai Venue भी हुई पीछे

XUV सेगमेंट में 5 सीटर वाली एसयूवी सबसे चर्चित और लोगों की पसंदीदा कारों में शुमार रहती है। मारुति ब्रेजा आज एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। इसे लांच हुए 1 वर्ष का वक्त होने वाला है किंतु डिमांड में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं देखने को मिली है।अगर आप भी एसयूवी बेस्ड गाड़ियों को खरीदना पसंद करते हैं तो मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी बेहतरीन कंपनियों की रेंज को आप एक बार चेक कर सकते हैं। मारुति की रेंज में शामिल मारुति ब्रेजा काफी बेहतरीन है और बहुत जल्दी एक नए मॉडल में लॉन्च हो सकती है। आज हम आपको कार के मौजूदा मॉडल के फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से यह कार सभी की पसंदीदा बनी हुई है।


चार अलग अलग वेरिएंट की मारुति ब्रेज़ा

LXI, VXI, ZXI और ZXi (ओ) के साथ आ रही चार अलग अलग वेरिएंट की मारुति ब्रेज़ा को 9.66 लाख रुपए से लेकर 16.62 लाख रुपए तक का एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकते है। 30 जून 2022 को लॉन्च हुई Brezza के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च होने की आशा है।वही कंपनी ने अपनी और से इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

1.5 लीटर K12C पेट्रोल और इंजन 103 bhp की पावर

इस कार में आपको 1.5 लीटर K12C पेट्रोल और इंजन 103 bhp की पावर 138nm का टार्क जनर्ट करता है।वही कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को एड किया गया है।ये कार का सबसे एडवांस फीचर है।

Related Articles

Back to top button