ऑटोमोबाइलबिजनेस

2 लाख रुपये में Maruti बेच रहा है अपनी नई बड़े Brezza, आज ही लाये घर

Maruti Brezza ZXI and ZXI plus: मारुति सुजुकी ब्रेजा कॉन्पैक्ट एसयूवी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत साडे ₹800000 से शुरू होकर तकरीबन 1400000 रुपए तक है इस 5 सीटर एसयूवी ब्रेजा को LXi, VXi, ZXi जैसे 4 ट्रिम स्तर के 15 संस्करण में बेचा जाता है। इस एसयूवी में डेढ़ लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प देता है। ब्रेजा के सीएनजी मॉडल भी दिए गए हैं। ब्रेजा के पेट्रोल संस्करण की माइलेज तकरीबन 20.15kmpl है। वही सीएनजी वेरिएंट की माइलेज तकरीबन 25.51km/kg तक है। आज हम आपको बताएंगे ब्रेजा जेडएक्सआई और ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस संस्करण फाइनेंस के बारे में


मारुति सुजुकी ZXI लोन का विकल्प

मारुति ब्रेजा की टॉप सेलिंग मॉडल में से एक मॉडल ब्रेजा जेडएक्सआई की शोरूम कीमत ₹11 लाख है जो कि ऑन रोड 12,लाख 70 हजार हो जाती है। वहीं अगर आप मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई को ₹2 लाख की डाउन पेमेंट के पश्चात फाइनेंस कराएंगे तो फिर यह आपको 10 लाख 80 हजार की पड़ेगी। वही इस लोन की अवधि 5 वर्ष तक की है और ब्याज दर 9% है तो फिर आपको अगले 60 महीने के लिए हर महीने ₹22000 देने होंगे। ऊपरी शर्त के मुताबिक ब्रेजा जेडएक्सआई वेरिएंट को फाइनेंस कराने के लिए आपके पास ₹200000 अधिक होना चाहिए क्योंकि फाइनेंस कराने पर ₹200000 ब्याज लग जाएगा।


Maruti suzuki ZXI plus on EMI

मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी के टॉप सेलिंग मॉडल ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस की शोरूम कीमत ₹1200000 है वहीं ऑन रोड इसकी कीमत ₹1400000 है।अगर आप भी मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस मॉडल को ₹200000 देकर डाउन पेमेंट कराने के बाद इस कार की कीमत ₹1245000 हो जाती है। वहीं अगर आप इसको 5 वर्ष की अवधि में 9% ब्याज दर पर लेते हैं तो यह आपको अगले 5 वर्ष के लिए ₹25000 की ईएमआई देनी पड़ेगी। ऊपर दिए गए नियम के मुताबिक ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस संस्करण को फाइनेंस कराने पर आपको ₹300000 अधिक ब्याज देना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button