ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti की इस ₹5 लाख की फैमिली कार ने लोगों को बया अपना दीवाना, सबसे ज्यादा बिकने वाली बनी कार

Maruti Car Under 5 Lakh 99 Thousand Make Craze in Market: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति की ज्यादातर कारें हर महीने अन्य कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं, अभी बीते महीने ही कंपनी की एक कार ने कई कंपनियों को बिछड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल मारुति सुजुकी की स्विफ्ट बीते महीने यानी अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा खरीदी गई है, आईए जानते हैं टॉप 5 कारों के बारे में जिन्हें अगस्त में सबसे ज्यादा खरीदा गया है।


Maruti Suzuki Swift-

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की अगस्त 2023 में करीब 18,653 यूनिट बिकी, वहीं पिछले साल अगस्त के महीने में इसकी सेल 11,275 यूनिट की थी, ऐसे में इसकी बिक्री सालाना रूप से 65 फीसदी तक बढ़ी है। बता दे इसकी कीमत महज 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है।


Maruti Suzuki Baleno-

मारुति सुजुकी बलेनो को अगस्त के महीने में 18,516 ग्राहकों ने खरीदा है, हालांकि पिछले साल अगस्त के महीने में भी 18,418 थी, यानी इसकी बिक्री में सालभर में कोई ज्यादा अंतर नहीं आया।


Maruti Suzuki WagonR-

सब की चाहती और कम बजट में आने वाली मारुति सुजुकी WagonR को पिछले महीने यानी अगस्त 2023 में 15,517 ग्राहकों ने खरीदा था। बता दें इसमें सबसे ज्यादा वैगनआर का Wagon R ZXI Plus मॉडल बिका था।


Maruti Suzuki Brezza-

मारुति सुजुकी की ब्रेजा अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही, इसे करीब 14,572 ग्राहकों द्वारा खरीदा गया है।


Tata Punch-

बता दें सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टाटा की पंच कार भी पांचवें नंबर आ गई है, बता दें पिछले महीने टाटा पांच के 13,833 से भी ज्यादा यूनिट खरीदे गए हैं और लोगों ने उसे चलाने के बाद सकारात्मक रिव्यू दिए हैं।

Related Articles

Back to top button