ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti Engage की पहली झलक आई सामने, फीचर्स और लुक के मामले XUV700 और Innova को देती है टक्कर

मारुति अपने नए फ्लैगशिप मॉडल पर कार्य कर रही है। जो इनोवा हाईक्रॉस का रिबेज वर्जन होने वाला है। इसके लिए कंपनी ने ट्रेडमार्क भी पंजीकरण करा दिया है,हालांकि इसकी ऑफिशल घोषणा अभी तक नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार मारुति इंगेज के नाम से आने वाली इस कार को जून महीने में लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसका सीधा टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 किया कार्निवल,टाटा सफारी,एमजी हेक्टर प्लस से होगा।


भारत में आने से पहले ही मारुति सुजुकी की इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी का फ्रंट ग्रील डिजाइन लीक हो चुकी है। ऐसे में मारुति इंगेज के फ्रंट ग्रील डिजाइन को ग्रैंड विटारा और मारुति फ्रोंक्स जैसी कारों में पहले ही देखा जा चुका है। ऐसे में क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर हेक्सागोनल डिजाइन इस बात की पुष्टि करता है। वही जो तस्वीर लीक हुई है। उसमें स्पष्ट तौर पर कार के फ्रंट और उसके अप्पर पार्ट को नहीं देखा जा सकता है।

एंगेज को 3 पॉइंट एलइडी डीआरएल मिल सकता है। वही कार में मिलने वाले कई फीचर्स भी नेक्सा की नई डिजाइन के मुताबिक बनाए जा सकते हैं। जिसके साथ हुई मारुति इंगेज में बंपर प्रोजेक्टर हैंड लैंप,मोटी बॉडी स्लाइडिंग,ब्लैकआउट, व्हील आर्च, और एनजी टैल देखने को मिलेंगे।


2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड वैरीअंट 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो ज्यादा से ज्यादा 172.99hp की पावर और 209nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियर बॉक्स भी ऐड किया गया है। वहीं 2 लीटर पेट्रोल मोटर ऑन रोड इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड वेरिएंट 183.7hp और 188nm पैदा करता है। मारुति इंगेज के साथ इसके इंजन और ट्रांसमिशन को पेश किया जा सकता है।


10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

मारुति इंगेज में मिलने वाले तमाम फीचर्स इनोवा हाईक्रॉस से लिए जाने की संभावना है। इसमें 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर सनशेड 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरबीएम मल्टिजोन जैसे फीचर शामिल है।


6 एसआरएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

बात कीजिए एडवांस फीचर्स की तो कार में आपको रिमोट कमांड, फाइंड माय कार, रिमोट व्हीकल इमीग्रेशन स्टार्ट स्टॉप और व्हीकल हेल्थ रिपोर्ट जैसी कई कनेक्टिविटी फीचर्स दी जाती है। जबकि सेफ्टी पर्पस के लिए आपको 6 एसआरएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विल स्टार्ट फ्रंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है। सेफ्टी सिस्टम में ऑटो आईपीएस मॉनिटर फीचर दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button