ऑटोमोबाइलबिजनेस

7 सीटर कारों की नींदें उड़ाने आ गई Maruti Ertiga, Innova भी फेल कम कीमत 26kmpl का माइलेज



Maruti Ertiga 7 Seater New car Fail Innova: वर्तमान समय में 7 सीटर कार की डिमांड काफी देखने को मिल रही है, ऐसे में सभी कंपनियां 7 सीटर कारों पर ज्यादा काम कर रहे हैं। इस सेगमेंट में मारुति की अर्टिगा कार सबको पीछा करती हुई नजर आ रही है, दरअसल मारुति अर्टिगा पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत भी एवरेज है, ऐसे में जो लोग 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह पहली पसंद बन जाती है।




कंपनी ने इस कार में 1492 cc का इंजन दिया है जो 102bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं सीएनजी इंजन 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 7 सीटर कार 6 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।




इस कार के पैट्रोल फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर और सीएनजी की 60 लीटर कैपेसिटी है। इसके माइलेज के बारे में बात की जाए तो यह पेट्रोल पर 20.51kmpl का माइलेज देती है, वहीं सीएनजी पर 26.11 km/kg माइलेज मिलता है।




9 मॉडल्स में 2 सीएनजी मॉडल और 7 पेट्रोल मॉडल

मारुति सुजुकी अर्टिगा 4 वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ और 9 मॉडल में पेश की गई है। इन 9 मॉडल्स में 2 सीएनजी मॉडल और 7 पेट्रोल मॉडल है।




इसके बेस वेरिएंट Ertiga Lxi (O) की एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए है, वहीं इसके सीएनजी के बेस वेरिएंट Ertiga VXi (O) CNG की एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपए है। जबकि इसके टॉप वैरियंट Ertiga ZXI Plus AT की एक्स शोरूम कीमत 13.08 लाख रुपए तक पहुंच जाती है।

Related Articles

Back to top button