ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti Fronx SUV ने धांसू लुक, माइलेज और फीचर्स ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, सिर्फ 1 लाख रूपए की कीमत में लाये घर

Maruti Fronx SUV: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को मिनी एसयूवी सेगमेंट में इंडियन मार्केट में पेश किया गया है और इससे कंपनी की पॉपुलर कॉन्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा से नीचे रखा गया है। फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.46 लॉक रुपए से शुरू होकर 13.13 तक जाती है.फ्रॉन्क्स सिगमा, डेल्टा, डेल्टा प्लस और जीटा के साथ ही ऐसे 5 लेवल के 12 वैरिएंट में जा सकता है। इस SUV में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इस मिनी एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑप्शन में पेश किया गया है। फ्रॉक्स की माइलेज 22.89 किलोमीटर पर लीटर तक की है.


आपको ₹737661 लोन मिलेगा

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के बेस मॉडल फ्रॉन्क्स सिग्मा की एक्स शोरूम प्राइस 7.40 लॉक रुपए और ऑन रोड प्राइस ₹837661 है। आप अगर मारुति फ्रॉन्क्स सिगमा वैरीअंट को ₹100000 डिस्काउंट के बाद फाइनेंस कर आते हैं तो फिर आपको ₹737661 लोन मिलेगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फ़ीसदी है। तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक के लिए ₹15313 मानसिक टेस्ट यानी ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा। अपनी शर्तों के अनुसार फ्रॉन्क्स सिगमा वैरीअंट को लोन कराने पर 1.8 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

जाने EMI का पूरा फोरमुआ

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के डेल्टा मैनुअल वैरीअंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.32 लाख और ऑन रोड प्राइस ₹936924 है। मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा वैरीअंट को ₹100000 डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंसर आते हैं। तो फिर आपको ₹831924 लोन मिलेगा आप अगर 9 परसेंट ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं। तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक के लिए 17270 रुपय ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे।

Related Articles

Back to top button