ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti Suzuki 5 जुलाई को लांच करेगा नई कार Invicto, Innova जैसा लुक 25 हजार रूपए में करे बुक

भारत में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड एक जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है. जिसके कार ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. कंपनी जब भी कोई नई कार को पेश करती है तब इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की होड़ मच जाती है. ऐसे में अगर आप भी मारुति सुजुकी का कोई नया कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने यह घोषणा किया है कि अब मारुति सुजुकी इनविक्टो की बुकिंग शुरू हो गई है.


जानकारी के लिए बता दें कि शुरूआत में इस एमपीवी का नाम एंगेज रखा गया था, लेकिन अब मेडिक रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी का नाम इनविक्टो रखा गया है. ग्राहकों को बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो को 5 जुलाई को पेश करेगी. अगर आप भी से खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.




25,000 रुपये की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग

आपकों बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी को खरीदने के ग्राहक 25,000 रुपये की राशि का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. इसकी बुकिंग गमारुति सुजुकी की वेबसाइट या डीलरशिप की नेक्सा डीलरशिप पे जाकर कर सकते हैं.


171 बीएचपी का पावर और 205 एनएम का टॉर्क जेनरेट

इंजन पावर और गियरबॉक्स की बात करें तो Maruti Suzuki Invicto में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो दो कॉन्फिगरेशन, हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड में सेल किया जाएगा. साथ ही यह नॉन-हाइब्रिड इंजन 171 बीएचपी का पावर और 205 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.




यह एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। जबकि इंजन का हाइब्रिड वर्जन 183 बीएचपी का पावर उत्पादन करेगा और इसे एक eCVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.


कंपनी बंपर और ग्रिल में बदलाव करेगी

इसके डिजाइन की बात करें तो, हो सकता है कि कंपनी बंपर और ग्रिल में बदलाव करेगी ताकि इनविक्टो का लुक इनोवा हाइक्रॉस से अलग किया जा सके. केवल इसी में नहीं बल्कि हेडलैंप और टेल लैंप एलिमेंट्स में कुछ बदलाव किया जा सकता है.




यही अगर इंटीरियर की बात करें तो, इनविक्टो एक अलग अपहोलस्ट्री और थोड़े अलग फीचर्स लिस्ट के साथ पेश किया जा सकता है.


एमपीवी को 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में सेल

बता दें कि नई एमपीवी को 7 और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में सेल किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी एक अलग वैरीअंट लाइनअप का यूज कर सकती है. फीचर्स की बात करें.

Maruti Suzuki Invicto में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, LED हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ आदि फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.




जानकारी के लिए बता दें कि यह कार एक फ्लैगशिप कार होने वाली है. हालांकि कंपनी द्वारा इसकी कीमत को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है फिर भी कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर 29.99 लाख रुपये तक जाती है.

Related Articles

Back to top button