ऑटोमोबाइलबिजनेस

34 kmpl माइलेज वाली नई WagonR ने Seltos की बड़ाई टेंशन, कम कीमत में ब्रांडेड लुक और फीचर्स

Maruti Suzuki WagonR New Model Make Tenstion For Seltos: Seltos का गेम खतम कर देगा wagnor का बेहद स्टाइलिश लुक 34kmpl के बेहतरीन माईलेज के साथ नई मारुति सुजुकी wagonar में हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन देखने को मिलने वाला है। नई Maruti Suzuki WagonR के लिए शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इसमें इंजन और लुक को अपडेट किया गया है।


Wagonr में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो मारुती की इस गाड़ी में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। साथ ही कुछ समय पहले इसकी सेफ्टी की भी टेस्टिंग की गई थी। जिसमे अच्छी रेटिंग मिली थी। Maruti Suzuki WagonR के 2022 वेरिएंट में दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स- गैलेंट रेड और मैग्मा ग्रे दिया गया है। साथ ही नई WagonR में ब्लैक रूफ, ORVMs और पिलर्स भी दिए गए हैं। नई WagonR में 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 4-स्पीकर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिए गए हैं। आईये एक नजर डालते है में मिलने वाले धांसू इंजन के बारे में, Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने 1.0 लीटर इंजन के साथ कंपनी ने fitted S CNG वर्जन देखने को मिलेगा।




माइलेज के मामले में तो मारुती सुजुकी वैगनऑर काफी अच्छी है। अपडेटेड इंजन के साथ मारुति ने नई Wagon R में माइलेज को भी इंप्रूव किया है। मारुति सुजुकी कंपनी ने जानकारी दी है कि पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl की माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km की माइलेज मिलेगी। जबकि, 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kpl की माइलेज देगा।

Related Articles

Back to top button