ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti की 30 kmpl माइलेज वाली नई Car सिर्फ 6 लाख रूपए में हुई लांच, Creta को भी छोड़ा पीछे

Maruti Swift 2023 Features Price and More Details: मात्र 6 लाख की कार में सभी कर कंपनियों को पछाड़ दिया है। और तो और लोगों ने इस कार की जमकर तारीफ की है। अगस्त महीने में बेचे जाने वाले वाहनों की सेल्स रिपोर्ट सामने आई है। कुछ एक कार ही छोड़कर अधिकतर वाहन निर्माता के लिए यह बीता महीना काफी बेहतर साबित रहा। 20 अगस्त बीते महीने में मारुति सुजुकी कंपनी की एक छोटी कर की मांग में सबको हैरान कर रखा है। अचानक से इस हैचबैक कर की मांग में 65 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। हम बात कर रही हैं मारुति स्विफ्ट कर की इसकी सेल ने सबको हैरान कर दिया है और यह देश की बेस्ट सेलिंग कर बन चुकी है। बीते अगस्त महीने में मारुति सुजुकी कंपनी ने इस कार के लगभग 18000 से ज्यादा यूनिट को सेल किया है। जो कि बीते वर्ष इसी महीने में 11000 यूनिट्स थी।


वही दूसरे स्थान पर मारुति बलेनो कर रही कंपनी ने इसके लगभग बीते महीने 18000 से ज्यादा यूनिट को सेल किया है। जो कि बीते वर्ष 18418 यूनिट्स थे। मारुति की टॉयल तीसरे स्थान पर रही इसकी यूनिट्स काफी ज्यादा विकी है। बीते महीने इसकी यूनिट्स 15000 से ज्यादा बिक चुकी है।




मारुति ब्रेजा देश की चौथी और सबसे अधिक बेची जाने वाली सव कर बन चुकी है। एसयूवी संस्करण में इसने सभी कंपनियों को पीछे कर दिया है। बीते महीने इसके लगभग 14572 यूनिट्स को सेल किया गया था। टाटा मोटर्स की सबसे प्रभावशाली और बेहद किफायती एसयूवी 5 में पायदान पर है। वही कंपनी ने बीते महीने इसके लगभग 14523 यूनिट को सेल किया है।

Related Articles

Back to top button