ऑटोमोबाइलबिजनेस

Maruti XL7 के प्रीमियम लुक ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, Innova और Fortuner भी फेल

Maruti XL7 New Premium Look: इनोवा को हरा देगा मारुति xl7 का यह प्रीमियम लुक जो 24kmpl की माइलेज के साथ बेहतरीन दमदार इंजन और किफायती दाम और हद से ज्यादा फीचर्स के साथ आ रहा है। आए दिन मारुति कार कंपनी अपने नए नए एसयूवी को मार्केट में लॉन्च कर रही है। जो बेहद प्रीमियम लुक से लोगों का मन जीतने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में सुजुकी ने वैश्विक बाजार में xl7 लॉन्च किया है। जिसे हाल ही में जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी में बेहतरीन मॉडल पेश किया।




भारत में ये कब तक उपलब्ध होंगे इसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। आज हम आपको इस नई कार के बेहतरीन इंजन और माइलेज के बारे में बताएंगे।


7 इंच का स्मार्ट प्ले इन्फोंटमेंट सिस्टम

मारुति xl7 के बेहतरीन फीचर्स के बात की जाए तो मारुति सुजुकी की तमाम गाड़ियों को इंडिया में पसंद किया जाता है। इस नई मारुति सुजुकी की कार में आपको 7 इंच का स्मार्ट प्ले इन्फोंटमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,कीलेस एंट्री और एक पुश बटन स्टार्ट भी देखने को मिल जाता है।




मारुति xl7 की बेहद लग्जरी डिजाइन की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार मारुति xl6 में कार की ग्रिल अगले बंपर फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे लगाए गए हैं। वही व्हील आर्च और डोर सिल्स के साथी को orvn को क्लैडिंग दी गई है। इसके साथ ही पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स ड्यूलटोन ऑयल डीलरशिप एलइडी तैल लैंप इस नए संस्करण को बेहद आकर्षक बनाती है।


कीमत ₹1600000 है जो ऑन रोड आते-आते 1700000

बात की जाए इस कार की माइलेज भी कोई 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही दमदार इंजन की बात की जाए तो डेढ़ लीटर के 15 बी नेचुरल दिया स्पिरिटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है,जो 104 बीएचपी की शक्ति और 138nm का पिक टार्क जनरेट करता है। वही मार्केट में इसकी कीमत ₹1600000 है जो ऑन रोड आते-आते 1700000 हो जाती है।

Related Articles

Back to top button