ऑटोमोबाइलबिजनेस

Mukesh Ambani ने खरीदी 10 करोड़ रुपए की सबसे सुरक्षित बुलेटप्रूफ कार Mercedes Benz S680 Guard

Mukesh Ambani New Car Mercedes-Benz S680 Guard: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी जब भी कहीं जाने के लिए घर से निकलते हैं तो उनके साथ पूरा काफिला चलता है, इस दौरान उनके पास बुलेट प्रूफ कार से लेकर जेड प्लस सिक्योरिटी तक सब कुछ रहती हैं। फोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 83.04 बिलियन डॉलर यानी लगभग 7 लाख करोड़ रुपये के आसपास है, हालांकि जिस तरह से मुकेश अंबानी की कमाई है उस तरह से उनके शौक भी निराले हैं।


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं, वहीं अभी हाल ही में इन्होंने अपनी सिक्योरिटी में एक और कार को शामिल किया है जो सुरक्षा के मामले में अन्य कारों के मुकाबले बेहद मजबूत है। जैसा कि आपने देखा होगा कि अंबानी परिवार अक्सर हाई-एंड कारों में यात्रा करते हुए नज़र आता है, आपको बताते हैं कि टाइम्स नाउ के मुताबिक अंबानी परिवार के पास कुल 168 गाड़ियां हैं।


वही डीएनए के अनुसार मुकेश अंबानी को हाल ही में ‘मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड’ बुलेटप्रूफ सेडान में देखा गया है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए होती है, इस कार में 6.0-लीटर V12 इंजन है जो 600 hp की पावर और 830 एनएम का टॉर्क देता है, साथ ही इसमें Iconic VPAM VR10 की इस फैसिलिटी मिलती है। बता दे इस कार में बुलेटप्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ प्रोटेक्टिव ग्लास और इंटीरियर पर पॉली कार्बोनेट की एक एक्स्ट्रा लेयर है, इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी के पास बेंटले बेंटायगा, रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड, फेरारी एसएफ90 स्ट्रैडेल, बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू 760 और एस्टन मार्टिन रैपिड जैसे एक से बढ़कर एक महंगी और शानदार गाड़ियां हैं।

Related Articles

Back to top button