ऑटोमोबाइलबिजनेस

mXmoto ने लॉन्च की 150 KM रेंज वाली नई mX9 Electric बाइक, लुक ने युवाओं को किया आकर्षित

mXmoto Launch mX9 Electric Bike Know Features Range and More Details: मार्केट में लगातार इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर का चलन बढ़ रहा है, तमाम कंपनियां अपने इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और मोटरसाइकिल लॉन्च कर रही हैं, अब इसी बीच एक और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी mXmoto ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक mX9 Electric लॉन्च कर दी है, ये बाइक काफी तगड़ी इलेक्ट्रिक बाइक है और इसमें मिलने वाली बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद लंबी रेंज देती है।


4000w BLDC हब मोटर पैक दिया है जो 140 Nm की टॉर्क जनरेट

बता दें यह इलेक्ट्रिक बाइक क्लाइम्बिंग एंगल और एनर्जी स्टोरेज फीचर्स के साथ आती है और इसे सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर बनाया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक बाइक हाई ब्राइटनैस, वाइड एंगल और रोशनी वाली एलईडी हेडलाइट, साउंड सिस्टम, साउंड सिस्टम, टीएफटी स्क्रीन, नैविगेशन, स्मार्ट ऐप, रिवर्स असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, एंटी-स्किड, हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो बाइक की परफॉर्मेंस को शानदार बनाते हैं। पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4000w BLDC हब मोटर पैक दिया है जो 140 Nm की टॉर्क जनरेट कर सकता है, डुएल चैनल एबीएस के साथ आने वाली इस बाइक में आपको 17 इंच के एलॉय व्हील भी देखने को मिल जाते हैं। स्पीड की बात करें तो बता दे यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दोड़ सकती है,


इसमें LifePO4 बैटरी पैक दिया गया है, जिससे ये एक बार चार्ज होने पर 145-148 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है, बता दे एमएक्समोटो कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 3 घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, अब यदि बात की जाए mX9 Electric बाइक की कीमत तो आपको बता दें इसकी एक्स शोरूम 1.45 लाख रुपए रखी गई है।

Related Articles

Back to top button