ऑटोमोबाइलबिजनेस

मार्केट में तभी मचाने आ रही है 5 डोर वाली नई Mahindra Thar, कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये शुरु

Mahindra Thar: महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन का इंतजार काफी लंबे वक्त से किया जा रहा है। कस्टमर का एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो इसके नए लुक के इंतजार में हैं किंतु इंतजार का फल क्या मीठा हुआ! जी हां महिंद्रा थार 5 डोर कुछ ऐसा ही बेहतरीन फीचर्स को जगह दी जाएगी। जो कि इसे मौजूदा मॉडल की मुकाबले और भी बेहतरीन बनाएगा। नई थार 5 डोर में आपको सनरूफ भी दिया जाएगा। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान इसे सपोर्ट किया जा चुका है।


5 डोर को कैलेंडर वर्ष 2023 में लांच नहीं किया जाएगा

टेस्टिंग मॉडल के दौरान जो तस्वीर निकल कर सामने आई है उसमें आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि ऐसी एसयूवी में सनरूफ है,हालांकि बीते दिन महिंद्रा 5 डोर वर्जन को लेकर एक खबर आई थी। जिसने फैंस को काफी हैरान कर दिया था। महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश जेजूरिकर ने बताया कि थार 5 डोर को कैलेंडर वर्ष 2023 में लांच नहीं किया जाएगा। इसे अगले वर्ष 2024 में लॉन्च किए जाने की बात कही है।


दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे

महिंद्रा थार 5 डोर में आपको पांच दरवाजों के अलावा कंपनी की ओर से दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, जैसे कि सनरूफ अब पूरी तरह कंफर्म हो चुका है तो उसमें बेहतर फीचर्स की आशा की जा रही है,हालांकि संभावना है। कि इसमें सॉफ्ट टॉप वैरियंट ना दिया जाए महिंद्रा थार 5 डोर को फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, एक अपडेट टचस्क्री इन्फोंटमें सिस्टम, केबिन में ज्यादा स्टोरेज स्पेस दूसरी पंक्ति के लिए दो अलग-अलग सीटों समेत कई बैठना के विकल्प इंटीरियर के प्रीमियम को टच देने। हाल ही में भारतीय कार बाजार में Mahindra Thar RWD लॉन्च हुई। इसकी कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 13.49 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra Thar को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है। इस नई Mahindra Thar में mStallion 150 TGDi के साथ एक पेट्रोल इंजन है। जो 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Related Articles

Back to top button