ऑटोमोबाइलबिजनेस

लोगों के दिलों में राज करने आ गई है नई Electric Scooter, कुछ ही सेकंड में पार कर जाएगी 60 Speed

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं आपके लिए बहुत अच्छा अफसर सामने आने वाला है दरअसल खबर आ रही है की Yadea द्वारा यूरोपीय बाजार के लिए एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश होने का ऐलान किया जा रहा है, जिसका नाम VF F200 रखा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि Yadea द्वारा शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक वाली कार है.


निर्माता कंपनी Porsche के साथ जुड़कर आने वाली यह नई स्कूटर को बनाया है. दरअसल, इस वर्ष CES में भी VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मुंह दिखाई की गई थी कंपनी का यहां दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 मील यानी करीब 128 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकता है.




इलेक्ट्रिक स्कूटर वीएफ F200

जैसे कि आप जानते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम वीएफ F200 है. हालांकि अब तक कंपनी द्वारा इसकी कीमत को लेकर कोई बात नहीं कही गई है किंतु यह साफ है कि यह गाड़ी यदि Porsche के साथ हाथ मिलकर बनी है तो इसकी कीमत प्रीमियम तौर पर ही पेश की जाएगी इसके साथ ही फोर्स की बनावट इस नई स्कूटर Yadea VF F200 ई-स्कूटर में भी देखने को मिलेगी.




VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc फ्यूल इंजन

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इसमें एक बेहतरीन स्पेक शीट भी दी गई है जिसमें कंपनी के मुताबिक यह ई स्कूटर L3e कैटेगरी में अब तक का सबसे बेहतरीन और मजबूत स्कूटर माना जा रहा है. इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिलो की तुलना में VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc फ्यूल इंजन पर चलने वाली बेहतरीन स्कूटर मानी जा रही है. वही रेगुलेटर्स के प्रतिबंधों की वजह से ई-स्कूटर के लिए इसके प्रदर्शन को कंट्रोल में रखा गया है.


F200 ई-स्कूटर को 11kW का पीक

मीडिया रिपोर्ट की माने तो F200 ई-स्कूटर को 11kW का पीक आउटपुट प्रदान करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस बनाया गया है. इसके साथ ही पावर आउटपुट से F200 दोगुना भी हो सकता है. इतना ही नहीं इसके पास 236Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है. रफ्तार की बात की जाए तो VF F200 को इस पावर की बदौलत केवल 2.5 सेकेंड में 0 से 30 मील प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचाया जा सकता है. वहीं रेग्युलेटरी कैप के अनुसार बाइक की टॉप स्पीड 62mph है. यह एक बार चार्ज होने पर 80 मील की दूरी तय कर सकती है.

Related Articles

Back to top button