ऑटोमोबाइलबिजनेस

Mahindra की नई XUV400 हुई लांच, फीचर्स और लुक के मामले में Tata की बढ़ाई टेंशन

New Mahindra XUV400 First Photo Come: ऑटो मेकर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने कुछ फीचर्स भारतीय बाजार के लिए XUV 400 को अपडेट कर दिया है. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी का एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रोसेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डेमिंग और फोग लैंप के साथ आएगा. उम्मीद है कि निर्माता ने इस कर में और भी अलग-अलग बदलाव किए होंगे.


नए फीचर्स के साथ इस कर के सेगमेंट में और भी अधिक स्टेबिलिटी और कंफर्ट मिलेगी. इस कार की मुख्य मुकाबला टाटा Nexon EV के साथ होगी, जो फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल है. महिंद्रा इस car की कीमत 16 लख रुपए से 19 लख रुपए के बीच में रख सकती है, दोनों कीमत एक्स शोरूम प्राइस है.




महिंद्रा इस कार को मार्केट में दो ट्रिम्स EC और EL में लॉन्च करेगी. EC की बैटरी कैपेसिटी 34.5 है और इसकी रेंज 375 किमी तक है. जबकि EL की बैटरी क्षमता 40 के है. इसके लिए दावा किया गया है कि इसकी ड्राइविंग range 450 तक जा सकती है.


इस एसयूवी की EC को चार्ज ऑप्शन 3.3 किलोवाट और 7.02 किलोवाट के साथ दिया गया है. वहीं दूसरी ओर एक ट्रिम वाली सव केवल 7.2 किलोवाट चार्ज के साथ आती है. इन दोनों व्हीकल के अंदर बहुत सी चीज अलग-अलग है और एक टॉप मॉडल होने का कारण इसके अंदर अलग-अलग कलर और अलग-अलग वेरिएंट भी उपलब्ध हैं.




बता दे कि अभी महिंद्रा 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में थार की इलेक्ट्रिक वैरीअंट पर काम करना शुरू करने वाली है. इसी के साथ महिंद्रा बहुत जल्द एक पिकअप ट्रक भी लॉन्च करने वाली है, जो स्कॉर्पियो N पर आधारित होगी और इसे बहुत ही जल्द मार्केट में उतारा जाएगा.

Related Articles

Back to top button