ऑटोमोबाइलबिजनेस

Scorpio और Tata की बैंड बजाने आ रही है Nissan X-Trail, दमदार इंजन और 200 KM की टॉप स्पीड ने लोगों को बनाया अपना दीवाना



Nissan X-Trail: नई और बजट फ्रेंडली कीमत में स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर की बैंड बजाने आ गया है निसान का सबसे बेहतरीन लुक और जबरदस्त इंजन वाली कार जो लॉन्च होते ही तहलका मचा देंगी. दरअसल, इस धांसू कार का नाम Nissan X-Trail. यह नई कार फॉर्च्यूनर जैसे दिग्गज गाड़ियों को पीछे छोड़ रही है. बीते वर्ष कंपनी द्वारा बाजार में इसकी एक झलक पेश की गई थी. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए हम आपको उसकी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं.



टॉप स्पीड 200 km प्रति घंटा

आपकों बता दें कि यह नई एक्स-ट्रेल भारत में कंपनी की पहली ई-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होने वाली है. इसके साथ ही यह सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और पूरी तरह से तैयार सीबीयू यूनिट के लिए भारत में एंट्री लेने वाली है. बात करें अगर वैश्विक स्तर पर तो यह SUV 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह 163 HP की पावर और 300 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. स्पीड की बात करें तो यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड सिर्फ 9.6 सेकंड में पहुंच सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 km प्रति घंटा है.




Nissan X Trail के अधिक फीचर्स

दरअसल, Nissan X Trail की इस SUV में आगे की ओर एक बड़ी V-मोशन फ्रंट ग्रिल और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स दिया जायेगा, इसके साथ ही इसमें रैपअराउंड डिजाइन वाले LED DRL भी दिए गए हैं, जो हेडलैंप्स के ऊपर मौजूद हैं. इसके साइड पर आपको व्हील आर्च द्वारा बड़ी व्हील्स और मस्क्युलर डिजाइन देखने को मिल जायेंगे. साथ ही इसके पीछे भी बड़ा बंपर, LED टेललैंप्स, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप देखने को मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button