ऑटोमोबाइलबिजनेस

Okaya की नई Electric Scooter हुई लांच सिंगल चार्जिंग में चलेगी 70 से 75 KM, कीमत सिर्फ 74,899 रूपए

Okaya Freedom Electric Scooter: आजकल नॉर्मल स्कूटर से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बढ़ गया है इसका खास कारण यह है कि पेट्रोल की तुलना में कम कीमत में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा रेंज देती है जिसकी वजह से केवल छोटी मोटी कंपनिया ही नहीं बल्कि बड़ी कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दी है.


आज हम ऐसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बजट फ्रेंडली अमाउंट में लंबी रेंज देने का दावा करती है जिसका नाम ओकाया फ्रीडम है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए इसकी कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताते हैं.


74,899 रुपये की शुरुआती कीमत

कीमत की बात करें तो ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी द्वारा 74,899 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है.


250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर

दरअसल, ओकाया फ्रीडम में कंपनी द्वारा 48V, 30Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ा गया है जिसके साथ 250 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी कनेक्ट किया गया है जो बीएलडीसी तकनीक वाली इलेक्ट्रिक मोटर नाम की है. जिसके लिए कंपनी द्वारा मोटर पर 3 साल की वारंटी भी मिलती है.


बैटरी पैक 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज

वहीं चार्जिंग की बात करें तो चार्जिंग को लेकर कंपनी का यह दावा है कि सामान्य चार्जर से चार्ज करने पर यह बैटरी पैक 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.


70 से 75 किलोमीटर की राइडिंग रेंज

बैटरी के मामले में यह काफी बड़ी साबित हो रही है. दरअसल, कंपनी का रेंज और बैटरी को लेकर यह दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 70 से 75 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिल जाएगा. इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिल जाएगा.


अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें सामने की तरफ और पीछे की तरफ दोनों ही साइड में व्हील में ड्रम ब्रेक फिट किया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को कनेक्ट किया गया है.

सस्पेंशन सिस्टम

यदि सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके सामने की ओर में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को जोड़ा गया है.

अन्य फीचर्स

इसमें मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें फास्ट चार्जिंग, डिजिटल गैलरी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोटर लॉक, ड्राइव मोड, वॉक असिस्ट, ईएबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स को शामिल है.

Related Articles

Back to top button