ऑटोमोबाइलबिजनेस

OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2,499 रूपए में लाये घर, कोई भी डाउन पेमेंट की जरुरत नहीं

देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बन चुकी ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। दरअसल कंपनी ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना आसान बनाना चाहती है। इसके लिए वह S1 रेंज पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और L&T फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ मिलकर बेहद कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर कर रही है। यह दोनों कंपनियां कस्टोमर को 60 महीने यानी 5 साल के लिए मात्र 6.99% की इंटरेस्ट रेट पर लोन देंगे। इस में खास बात यह है कि ग्राहकों के लिए इसमें कोई भी डाउन पेमेंट नहीं करना होगा।कंपनी भारतीय बाजार में सबसे सस्ती EMI की भी गारंटी दे रही है। बता दे कि पहले एथर एनर्जी भी अपने कस्टमर के लिए ऐसा ऑप्शन लेकर आ चुकी है।


मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री ने 1 जून से सब्सिडी की रकम ₹15000 प्रति किलोवाट से घटाकर ₹10000 प्रति किलोवाट कर दिया है। जिसके चलते कंपनी ने इनमें थोड़ा सा इजाफा किया है। लगभग सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा किया है।


2499 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं

ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक ओला S1 एयर की कीमत ₹109999 है। इसे 2499 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं।इसमें 3KWH बैटरी पैक किया है.सिंगल चार्ज पर यह 125 किलोमीटर की IDC सर्टिफाइड रेंज देता है।


वहीं इसकी टॉप स्पीड 85kWh है. S1 की कीमत ₹129999 बताई जा रही है.इसे 2899 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं।इसमें 3kWh बैटरी भी दिया गया है.सिंगल चार्ज पर यह 141 किलोमीटर की IDC सर्टिफाइड देता है.



181 किलोमीटर की IDC सर्टिफाइड रेंज

वही बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो 95 किलोमीटर पर आवर है वही S1 प्रो की कीमत ₹140000 है इसे ₹8099 की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसमें 4kWh बैटरी पैक किया है.सिंगल चार्ज पर यह 181 किलोमीटर की IDC सर्टिफाइड रेंज देता है। वही इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर पर आवर है।


29 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार

ओला S1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह 29 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक है। वही सिंगल चार्ज पर यह 181 किमी तक रेंज देता है।




इसमें 7 इंच टीएफटी डिस्पले मिलता है। जिसमें चार्जिंग राइटिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती है।इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर प्रेम, एक सिंगल प्रिंट और 1 रियर मोनो शार्क से शामिल है।

Related Articles

Back to top button