ऑटोमोबाइलबिजनेस

Ola S1 AIR की डिलीवरी जुलाई 2023 से होगी शुरू, कीमत सिर्फ 84,999 रुपए से शुरु

Ola S1 AIR : बता दे कि टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला ने अपनी नई स्कूटर Ola S1 AIR को लॉन्च कर दिया है और मार्केट में जुलाई से जल्दी इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी साथ ही यदि आप अभी से इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो आप ओला के वेबसाइट पर जाकर इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद ओला कंपनी के सीईओ ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है।


4.5kw का इलेक्ट्रॉनिक मोटर दिया जाएगा

बात करें बोला कि इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इसमें आपको 4.5kw का इलेक्ट्रॉनिक मोटर दिया जाएगा। साथ ही इसमें आपको टॉप स्पीड 85kmph दी जाएगी। इस तरह से ओला की एक नई स्कूटर बाकी स्कूटर से काफी तेज होगी।साथी इस स्कूटर में आपको दो-तीन और 4 किलो वाट की बैटरी पैकेज मिल जाती है। साथ ही आपको इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिलेगी, जिसमें से पहला मोड ईको मोड है, दूसरा नॉर्मल मोड और तीसरा स्पोर्ट्स मोड है और यह मोड के अकॉर्डिंग अपनी स्पीड देगी।


टॉप स्पीड 85kmph मिलेगी

बता दे कि ओला कि यह नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में अलग-अलग रेंज देगी, जिसमें पहला रेंज 85 है। दूसरा 125 और तीसरे 165 किलोमीटर का है। इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो इस स्कूटर में आपको टॉप स्पीड 85kmph मिल जाती है। साथ ही इस स्कूटर को आप फास्ट चार्जर से यदि चार्ज करते हैं तो यह चार-पांच घंटे में चार्ज हो जाती है और यदि आप नॉर्मल चार्जर से चार्ज करते हैं तो 6:30 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाए।


टॉप मॉडल 1.10 लाख रुपए में मिलेगा

अब बात करें स्कूटर की कीमत कि तो आपको इस स्कूटर का टॉप मॉडल 1.10 लाख रुपए में मिलेगा। साथ ही शुरुआती कीमत की बात करें तो यह आपको 84999 रुपए में मिल जाएगा। बता दे कि ओला किए नई स्कूटर एथर, ओकिनावा और हीरो के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए बनी है। यदि आपको भी इसकी बुकिंग करनी है तो इसकी बुकिंग जल्दी शुरू होने वाली है और जुलाई से आप इस स्कूटी को मार्केट में देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button