ऑटोमोबाइलबिजनेस

Ola ने लांच सबसे कम समय चार्ज होने वाली Electric Scooter, कीमत 79,999 रुपए 3 सेकंड में 40KM की रफ्तार

Ola S1X Launch in India Know Price and More Details: OLA ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर Ola S1X लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को काफी किफायती दामों में मार्केट में उतारा है, ऐसे में जो लोग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए ओला का यह स्कूटर बेहतर विकल्प हो सकता है।


बता दे कि ओला का यह स्कूटर अपने पिछले वेरिएंट S1X (2kWh) और S1X प्लस की तरह ही है, नए स्कूटर में कंपनी की तरफ से मामूली बदलाव किए गए हैं। पावर की बात करें तो S1X को पावर देने के लिए 2kWh की बैटरी यूनिट दी गई है.


3.3 सेकंड में 0 से 40 की रफ्तार

जिसके साथ दावा किया गया है कि है 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। वही कंपनी दावा किया है कि इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर केवल 3.3 सेकंड में 0 से 40 की रफ्तार पकड़ सकता है।




ओला के इस नए स्कूटर में इसके पिछले वेरिएंट S1X प्लस से बड़ी हेडलाइट देखने को मिलेगी, वहीं नए वेरिएंट को टू-टोन पेंट स्कीम में पेश किया है। यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर आपको रेड, ब्लैक सहित तीन कलर वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है।

एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपए

ओला के नए स्कूटर की प्राइस के बारे में बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें Ola S1X की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपए है।




जो लोग इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वह 31 अगस्त के बाद ओला की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं, कंपनी में बताया है कि नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर S1X की डिलीवरी दिसंबर के महीने से शुरू होगी और दिसंबर के बाद से यह ओला के शोरूम में भी उपलब्ध हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button