ऑटोमोबाइलबिजनेस

350cc की नई Royal Enfield Bullet 350 हुई लांच, कम कीमत में मिलेंगे Branded फीचर्स

Royal Enfield Bullet 350 Features Price and More Detials in Hindi: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बुलेट बाइक को हर कोई जानते हैं रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में अभी भी बुलेट 350 मौजूद है, किंतु आज कंपनी ने इस बाइक को बेहद नए कलेवर के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड न्यू बुलेट 350 को लांच कर दिया है। यह आने वाली बाइक J प्लेटफार्म पर बेस्ड है। बता दे J प्लेटफार्म पर क्लासिक 350 , हंटर 350, meteor 350 जैसी बाइक के शामिल है। इस नई बुलेट 350 में पुरानी वाली बुलेट 350 को रिप्लेस करेगी। यह नई बाइक हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच का एक बेहतरीन मॉडल साबित होगा।

कंपनी ने इस नई बुलेट 350 को तीन संस्करण के साथ लांच किया है। इसमें बेस संस्करण की शुरुआती कीमत 1 लाख 73 हज़ार है जो एक्स शोरूम प्राइस भी है। इसके इसके साथ ही इसका मिड लेवल संस्करण का दाम 1,97,000 है। और टॉप संस्करण का नाम 2लाख 15 हजार रुपए है। इसका पहला मिलिट्री संस्करण जो लाल और काले नजर में देखने को मिलेगा। दूसरा स्टैंडर्ड संस्करण जो लाल और मैरून रंग में देखने को मिलेगा और तीसरा ब्लैक गोल्ड रंग संस्करण में आएगा।


वही इस नई बाइक में आपको बेहद रिफ्रेश इंजन देखने को मिल सकता है। इसका रिफ्रेश लॉन्ग स्ट्रोक इंजन 20bhp की शक्ति के साथ 27nm का पीक टॉक जनरेट करता है। बुलेट 350 को नए पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऐड किया गया है। इसमें ABS के साथ बाइक में आपको 135एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिलेगा


बात की जाए इसके डिजाइन की तो नई रॉयल एनफील्ड बुलेट में आपको बढ़िया से हैंडलबार के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा। बुलेट की मिलिट्री संस्करण एंट्री लेवल मॉडल के साथ आएगी इस बेहतरीन ग्राफिक्स और बेहतरीन कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है। इसमें आपको सिंगल चैनल एबीएस और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है।




कंपनी ने अपनी नई बुलेट 350 की बुकिंग को आज से शुरू कर दिया है। इस नई बुलेट क्लासिक 350 से 19 हजार रुपए काफी सस्ती है किंतु हंटर 350 से 24000 ज्यादा महंगी है। बाइक में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिलेगा। बाइक में आपको 300 म का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

Related Articles

Back to top button